ETV Bharat / city

बीकानेर में सामने आए कोरोना के 218 नए मरीज

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 4:53 PM IST

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, बीकानेर में मंगलवार को 218 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद पिछले 7 दिनों में करीब 1800 कोरोना के मरीज सामने आए हैं. वहीं, जिले में अब तक कोरोना के कुल 12,700 के करीब केस सामने आ चुके हैं.

rajasthan news, bikaner news
बीकानेर में कोरोना के 218 नए मरीज आए सामने

बीकानेर. शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है और अब बीकानेर कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ बढ़ गया है. मंगलवार को एक बार फिर बीकानेर में 218 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. बता दें कि पिछले 7 दिनों में बीकानेर में करीब 1,800 पॉजिटिव सामने आ गए हैं.

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने डॉक्टर बी एल मीणा ने बताया कि मंगलवार को सामने आए पॉजिटिव में ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने कहा कि बीकानेर में कोरोना से अब तक 166 लोगों की मौत हो चुकी है. बीकानेर में कुल कोरोना के 3,600 से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

पढ़ें- बीजेपी विधायक बिहारी विश्नोई ने केंद्रीय कृषि मंत्री को लिखा पत्र, मूंग की MSP पर होने वाली सरकारी खरीद की सीमा बढ़ाने की मांग

हालांकि एक्टिव केस की संख्या को लेकर भी विरोधाभास शुरू हो गया है. क्योंकि घर पर क्वॉरेंटाइन होने वाले लोगों की दोबारा रिपोर्ट नेगेटिव आने की सही जानकारी खुद विभाग के पास भी नहीं है. बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 12,700 के करीब केस सामने आ चुके हैं. अब तक बीकानेर में 1,90,000 लोगों की जांच की जा चुकी है. बीते 12 दिन में बीकानेर में 3,000 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.