ETV Bharat / city

सीएम के दौरे से ठीक एक दिन पहले बीकानेर रेंज के पुलिस बेड़े में फेरबदल, 15 पुलिस अधिकारियों का किया तबादला

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 5:24 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर दौरे से ठीक एक दिन पहले बीकानेर रेंज के पुलिस महकमे में 15 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए (15 police officers transferred in Bikaner range) हैं. रेंज आईजी ने गुरुवार को 5 पुलिस निरीक्षकों और 10 उप निरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. इसके बाद 3 थानों में थानाधिकारी का पद रिक्त हो गया है. इसके चलते जल्द ही दूसरी सूची जारी होने की संभावना है.

15 police officers transferred in Bikaner range just before a day of CM visit
सीएम के दौरे से ठीक एक दिन पहले बीकानेर रेंज के पुलिस बेड़े में फेरबदल, 15 पुलिस अधिकारियों का किया तबादला

बीकानेर. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीकानेर के पुलिस बेड़े में फेरबदल हो गया है. सीएम अशोक गहलोत के बीकानेर दौरे से ठीक एक दिन पहले जिले में 4 सालों से टिके पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. वहीं 10 पुलिस उपनिरीक्षकों के भी तबादले किए गए (15 police officers transferred in Bikaner range) हैं. रेंज आईजी ओम प्रकाश की ओर से किए गए तबादलों के बाद बीकानेर के तीन थानों में थानाधिकारी का पद खाली हो गया है.

जारी आदेशों के मुताबिक बीछवाल थाना अधिकारी मनोज शर्मा को गंगानगर कोटगेट, थानाधिकारी मनोज माचरा को हनुमानगढ़ और सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा का तबादला श्रीगंगानगर किया गया है. वहीं एसपी ऑफिस में कार्यरत सीआई सुभाष बिजारणिया को चूरू भेजा गया है. इसके अलावा हनुमानगढ़ जंक्शन थानाधिकारी अशोक विश्नोई का तबादला चूरू जिले में किया गया है. इसके अलावा बीकानेर रेंज के अलग-अलग स्थानों में तैनात 10 सब इंस्पेक्टर के भी अंतर जिला तबादले किए गए हैं.

पढ़ें: Rajasthan High Court: 45 न्यायिक अधिकारीयों के तबादले...इनमें 19 जिला न्यायाधीश स्तर के अधिकारी भी शामिल

जल्द आएगी दूसरी लिस्ट: रेंज आईजी ओम प्रकाश की ओर से गुरुवार को जारी की गई तबादला सूची के बाद अब एक और तबादला सूची जारी (Second list of transfer in Bikaner range) होगी. क्योंकि गुरुवार को आईजी की ओर से जारी सूची के बाद बीकानेर शहर के तीन थानों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के एक थाने में थानाधिकारी का पद रिक्त हो गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री के दौरे के बाद पुलिस अधीक्षक थानाधिकारियों की पोस्टिंग के आदेश जारी करेंगे.

पढ़ें: Big Change in Rajasthan Bureaucracy: 33 आईएएस, 16 आईपीएस अफसरों के साथ 36 आईएफएस के भी तबादले

पॉलिसी के तहत किये तबादले: दरअसल प्रदेश में पुलिस बेड़े में 4 साल तक एक जिले में इंस्पेक्टर के पदस्थापन की पॉलिसी (Police department transfer policy in Rajasthan) है. इससे ज्यादा समय होने पर तबादला किया जाता है. इसी पॉलिसी के तहत रेंज आईजी ओमप्रकाश ने गुरुवार को इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.