ETV Bharat / city

भाजपा के विधायक की फिसली जुबान, पीएम मोदी को बता डाला भारत का राष्ट्रपति, VIDEO VIRAL

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 12:56 PM IST

जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ने सामाजिक प्रोग्राम में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति बताया. संबोधन के दौरान नेताजी की जुबान फिसलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

BHILWARA, Bjp news, भीलवाड़ा खबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक गोपीचंद मीणा की एक सामाजिक समारोह में संबोधित करते हुए जुबान फिसल गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक मीणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति बता रहे है. इस वीडियो में भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा एक सामाजिक प्रोग्राम को संबोधित कर रहे हैं.

विधायक ने मोदी को बताया राष्ट्रपति, वीडियो वायरल

सुर्खियों में आया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भाजपा विधायक को यह भी पता नहीं है कि नरेन्द्र मोदी देश के राष्ट्रपति है या प्रधानमंत्री. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं.

ये पढ़ें: भीलवाड़ा में दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, 50 हजार जुर्माना

बता दें कि वीडियो में विधायक सामाजिक प्रोग्राम को संबोधित कर रहें है, जिसमें विधायक ने कई बार गलतियां की हैं. वहीं विधायक बोल रहें है कि 95 फीसदी युवाओं ने मोदी के समर्थन में मतदान किया था और मोदी जी हमारे भारत के ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में देश का डंका बजाया है और हमारे भारत का सम्मान बढ़ाया है.

Intro:भीलवाड़ा- भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक गोपीचंद मीणा का सामाजिक प्रोग्राम में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति बताने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको लेकर गोपीचंद मीणा ने कहा कि इस वीडियो में काट-छाट करके प्रेषित किया गया है।Body:जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की फिसली जुबान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया राष्ट्रपति।

भीलवाड़ा - भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक गोपीचंद मीणा के एक सामाजिक समारोह में जनता को संबोधित करते हुए जबान फिसल गई। है जहां विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति बताते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसमें उन्होंने कहा कि हम सब आपके साथ मजबूती से खड़े हैं आने वाले चुनाव में... सारी। पिछले चुनाव में यहां जो युवा भाई बैठे हैं। 95 प्रतिशत युवाओं ने मोदी के समर्थन में मतदान किया था और मोदी जी हमारे भारत के ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन्होंने पूरी दुनिया में डंका बजाया है ।हमारे भारत का सम्मान बढ़ाया है ।सुर्खियों में आए इस वीडियो पर वायरल कर लिखा गया है एक भाजपा विधायक को यह भी पता नहीं है कि मोदी राष्ट्रपति है या प्रधानमंत्री। सोशल मीडिया पर यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। जिसका लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं । वीडियो के संबंध में भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि इस वीडियो में काट छांट कर के सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

गौरतलब है कि भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा लगभग एक माह पूर्व उनके विधानसभा क्षेत्र में एक दुष्कर्म पीड़िता की पहचान और उनके परिवार की पहचान उजागर करने का वीडियो भी वायरल हुआ था।

बाईट- गोपीचन्द मीणा, वायरल विडियोंConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.