ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी और पुत्र की मौत

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 7:11 PM IST

भीलवाड़ा जिले के देवली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडेर थाने के पास शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया. घटना में बाइक सवार पति-पत्नी और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं.

Latest hindi news of Bhilwara, भीलवाड़ा में हुआ सड़क हादसा
भीलवाड़ा में बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत

भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर क्षेत्र के पंडेर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा देखने को मिला. जहां एक ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया. हादसे मे मौके पर ही पति-पत्नी और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पंडेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव पडेर स्थित अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपे गए.

पंडेर थाना पुलिस ने कहा कि भीलवाड़ा देवली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बावड़ी चौराहे पर आज एक ट्रक ने बाइक सबार परिवार को कुचल दिया. जहां बाइक पर सवार कालू जाट और उनकी पत्नी सीमा के साथ ही उनका पुत्र हनुमान सवार थे जिनकी ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और सभी शवों को पंडेर अस्पताल की मोर्चरी से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

पढ़ें- अलवर: राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़...Tweet कर भाजपा पर लगाया आरोप

एकाएक हुए हादसे के बाद राजमार्ग के दोनों और लंबा जाम लग गया. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने यातायात को सुचारू करवाया. विकेट मोड़ होने के कारण पहले भी वहां हादसा हो चुका है. पिछले एक माह पूर्व ट्रेलर ने मारुति वैन को टक्कर मार दी थी उस समय भी 5 लोगों की मौत हुई थी लेकिन इतने हादसे होने के बाद भी परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है जिससे क्षेत्रवासियों को आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.