ETV Bharat / city

2100 किलोमीटर की यात्रा कर लौटे 28 फीट लंबे और 64 टन वजनी हनुमान, मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कल

author img

By

Published : Mar 10, 2020, 8:44 AM IST

हाल ही में भीलवाड़ा से प्रयागराज तक 2100 किलोमीटर तक की यात्रा के बाद लौटे लेटे हनुमान जी सांवरिया हनुमान जी के नाम से जाना जाएगा. वहीं, हनुमान जी इस प्राण प्रतिष्ठा बुधवार को जिले के कारोई गांव के नेशनल हाईवे पर शुभ मुहूर्त में की जाएगी, जहां समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Bhilwara news, भीलवाड़ा की खबर
हनुमान जी की मूर्ति की कल होगी प्राण प्रतिष्ठा

भीलवाड़ा. जिले के संकट मोचन मंदिर के महंत बाबू गिरी जी के नेतृत्व में हाल ही में भीलवाड़ा से प्रयागराज तक लगभग 2100 किलोमीटर की यात्रा के बाद लौटे लेटे हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा बुधवार को की जाएगी. इसके बाद इस 64 टन वजनी और 28 फीट लंबे हनुमान जी को सांवरिया हनुमान जी के नाम से जाना जाएगा. वहीं, मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कारोई गांव के नेशनल हाईवे के तहसील कार्यालय के पास की जाएगी.

हनुमान जी की मूर्ति की कल होगी प्राण प्रतिष्ठा

इस अवसर पर हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी को चादर विधि से महंतई भी होगी. वहीं, प्रतिष्ठा स्थल पर समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है. बुधवार की सुबह 11:15 बजे 21 पंडितों के सानिध्य में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस मौके पर विशेष हवन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और मूर्ति पर 501 किलो सिंदूर का चोला चढ़ाया जाएगा. इसके बाद विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा.

पढ़ें- भीलवाड़ा: पर्यावरण बचाने की अनूठी पहल, हरणी गांव में चांदी की होली की होती है पूजा

बता दें कि मूर्ति निर्माण का कार्य साल 2015 में दौसा के सिकंदरा में लाल पत्थर से करवाया गया. बीते 9 फरवरी को भीलवाड़ा से प्रयागराज गई इस मूर्ति को गत 28 फरवरी को संगम में मूर्ति को स्नान कराया गया. इसके बाद मंगलवार को मूर्ति भीलवाड़ा पहुंची, जहां हनुमान जी के दर्शन के लिए काफी संख्या में भक्त पहुंच रहे है.

इस दौरान पत्नी और बच्चों के साथ दर्शन करने आए विमल टिक्कीवाल ने ETV BHARAT से खास बातचीत करते हुए कहा कि यह मूर्ति प्रयागराज से स्नान करने के बाद भीलवाड़ा पहुंची है. हम सभी दर्शन कर परिवार में सुख, शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं.

पढ़ें- इस बार भीलवाड़ा में रबी की फसल की होगी बंपर पैदावार : कृषि उपनिदेशक

वहीं, विमल टिक्कवाल की पत्नी प्रीति ने कहा कि हम प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर में दर्शन करने जाते हैं, वहां के महंत बाबू गिरी जी के नेतृत्व में यह मूर्ति की स्थापित की जाएगी. इसलिए हम इस मूर्ति के दर्शन करने आए है, जिसे हम कुशल और मंगल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.