ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : तस्करों ने की दो पुलिसकर्मियों की हत्या, मामले में शामिल पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

author img

By

Published : May 4, 2021, 9:28 PM IST

भीलवाड़ा में 10 अप्रैल की रात को मादक पदार्थ तस्करों ने जिले के दो सिपाहियों की हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने गैंग के सरगना सुनील डूडी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. मामले को लेकर अजमेर रेंज आईजी एस. संगाथिर ने कहा कि मादक पदार्थ तस्करों से मिलीभगत और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले में कोई पुलिसकर्मी शामिल हुआ तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

rajasthan corona case, Ajmer Range IG S. Sangathir
भीलवाड़ा में तस्करों ने की दो पुलिसकर्मियों की हत्या

भीलवाड़ा. 10 अप्रैल की रात मादक पदार्थ तस्करों की गोली के शिकार हुए भीलवाड़ा जिले के दो पुलिस सिपाही ओंकार रेबारी और पवन चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने जहां तस्कर गैंग के सरगना सुनील डूडी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और इस घटना का सबसे शर्मनाक पहलू खाकी पर दाग अपने साथियों की मौत के बावजूद तस्करों का अफीम डोडा चूरा छुपाने और उन्हें भगाने में मदद करने वाले दोस्त भाई सुनील बाबल और महेश निठारवाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की और गहनता से अनुसंधान कर रही है. जिसमें यदि कोई पुलिसकर्मी शामिल होता है तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

भीलवाड़ा में तस्करों ने की दो पुलिसकर्मियों की हत्या

गौरतलब है कि रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दूसरे दिन अजमेर रेंज आईजी एस. संगाथिर एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे थे. जहां उन्होंने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा लिया और तस्करों की ओर से दो सिपाहियों की हत्या के मामले की जानकारी भी ली.

अजमेर रेंज आईजी एस. संगाथिर का कहना है कि मादक पदार्थ तस्करों से मिलीभगत और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 10 अप्रैल की रात को हुई घटना के बारे में पुलिस अनुसंधान कर रही है. इसके साथ-साथ राजमार्गों पर लंबे समय से पुलिस थानों और चौकियों पर काफी समय से जमे हुए पुलिसकर्मियों की भी कोरोना महामारी के बाद फेरबदल की जाएगी.

अजमेर रेंज आईजी एस. संगाथिर ने किया भीलवाड़ा का दौरा

प्रदेश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए रेड अलर्ट अनुशासन सोमवार से लागू कर दिया गया है. पखवाड़े के दूसरे दिन अजमेर रेंज आईजी एस. संगाथिर कपड़ा नगरी भीलवाड़ा पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम से पुलिस अधिकारियों के साथ रूट मार्च निकाला भीलवाड़ा शहर के विभिन्न इलाकों में एस. संगाथिर के नेतृत्व में रूट मार्च निकाला गया रूट मार्च के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांडल चंचल मिश्रा और पुलिस उप अधीक्षक शहर भंवर रणधीर सिंह सहित थाना प्रभारी और पुलिस के जवान मौजूद रहे.

आईजी एस. संगाथिर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए और सख्ती होनी चाहिए. लोग अस्पताल में मरीजों से मिलने के नाम पर आ रहे हैं सब्जी और अनाज मंडी में भीड़भाड़ है इसे कंट्रोल किए जाने की जरूरत है. साथ ही अनुमत होने से लोग बाहर आ रहे हैं पुलिस उन्हें रोक नहीं पा रही है.

उन्होंने कहा कि बेवजह घूमने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन कर आरटी पीसीआर किया जा रहा है इससे काफी असर दिखाई दिया है कार्रवाई आगे बढ़ाएंगे अब समझाइश नहीं करके शक्ति बढ़ती जाएगी. वहीं शादियों में मेहमानों की संख्या सीमित और जुर्माना राशि 1 लाख रुपए कर दिया गया है. इसका भी असर आना चाहिए.

इन क्षेत्रों में निकला रूट मार्च

अजमेर रेंज के मुखिया एस. संगाथिर के नेतृत्व में निकाला गया रूट मार्च भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र, भीमगंज पुलिस स्टेशन, श्री गेस्ट हाउस, काशीपुरी, रेलवे फाटक, अरिहंत हॉस्पिटल, शास्त्री नगर कोतवाली थाने से कंट्रोल रूम तक निकाला गया.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16974 नए मरीज, 154 की मौत, 14,146 मरीज हुए रिकवर

भीलवाड़ा में प्रशासन बरत रहा सख्ती

भीलवाड़ा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जहां जिला कलेक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारिक एसोसिएशन, मैरिज गार्डन संचालकों, मंडी, आटो यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली. बैठक में मेडिकल एमरजेंसी और वैक्सीनेशन के समय स्लाॅट के अलावा बेवजह घूमते पाए जाने पर क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.