ETV Bharat / city

शहर काजी की अपील : कोविड गाइडलाइन की करें पालना, बाकी लोग घर में ही करें इबादत

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 10:37 PM IST

भीलवाड़ा जिले में बढ़ते कोरोना को लेकर शहर काजी ने कहा है कि रमजान जैसे पवित्र माह में कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए ही नमाज अदा करें. बाकी के लोग घर में ही इबादत करें

Bhilwara city Qazi appeal
शहर काजी की अपील

भीलवाड़ा. जिले में बढ़ते कोरोना को लेकर शहर काजी मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी ने रमजान के पवित्र माह में जिले की तमाम मस्जिद की कमेटियों से गुजारिश की है कि अपने घर में ही इबादत करें.

Bhilwara city Qazi appeal
घर पर ही करें इबादत

शहर काजी मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी ने अपना वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि इस वक्त पूरे मुल्क के हालात के साथ ही भीलवाड़ा शहर के हालात हमारे और आपके सामने हैं. कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फेल रहा है.

इस साल हालात और ज्यादा खतरनाक

शहर काजी के मुताबिक इस साल के हालात पिछले साल से भी ज्यादा खतरनाक हैं. मरीजों के साथ ही कोरोना से मरने वालों की तादाद में भी हर दिन इजाफा हो रहा है. लिहाजा ऐसे वक्त में हमें और आपको जोश के बजाय होश से काम लेना है ताकि हम और हमारे अपने कोरोना वायरस से महफूज रह सकें. इसलिए तमाम मस्जिद की कमेटियों से गुजारिश है कि मस्जिद का निजाम जैसे पिछले साल रमजान में चलाया गया था, वैसे ही इस साल भी चलाएं. यानी जितने लोगों को मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत है, बस इतने ही लोग मस्जिद में नमाज अदा करें. बाकी तमाम लोगों से गुजारिश है कि अपने घर में रहकर ही इबादत करें.

पढ़ें- CM गहलोत का फैसला, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगेगा Corona का निशुल्क वैक्सीन

भीड़ जमा करने से बचें

शहर काजी ने यह भी कहा है कि हमें ख्याल है कि यह रमजान शरीफ का महीना है लेकिन हालात का तकाजा यही है कि भीड़ जमा करने से मुकम्मल परहेज करें. यकीन रखिए आप हालात की वजह से ही घर में इबादत करेंगे, मगर आप की नियत की वजह से आपको पूरा शबाब मिलेगा. जितना मस्जिद में जमाअत के साथ नमाज अदा करने से मिलता है.

कोविड गाइडलाइन का पालन करें

उन्होने कहा की आप तमाम लोगों से गुजारिश है कि मस्जिद की कमेटियों से और इमाम साहब से हरगिज न उलझें बल्कि संजीदगी के साथ हालात के हिसाब से जिम्मेदार इंसान होने का सबूत दें. उन्होंने लोगों से कोविड गाइडलाइन की पालना की अपील करते हुए कहा है कि मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.