ETV Bharat / city

कोरोना के चलते स्थगित हुई परीक्षाएं कल से होंगी शुरू, भीलवाड़ा में तैयारियां पूरी

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 4:57 PM IST

कोरोना के कारण स्थगित की गई परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले में 143 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के हाथ साबुन से धुलवाए जाएंगे और सैनिटाइजर का उपयोग करवाया जाएगा. मास्क लगाने के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा.

Board Examination in Bhilwara, Rajasthan Board Examination
भीलवाड़ा में बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी

भीलवाड़ा. कोरोना संकट के कारण स्थगित हुई बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होंगी. इसको लेकर जिले में 143 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें करीब 48 हजार 6 सौ से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे. तीन माह बाद गुरुवार को होने वाली 12वीं कक्षा की गणित विषय की परीक्षा के लिए 36 केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा में सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

भीलवाड़ा में बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी

गुरुवार से होने वाली परीक्षाओं में बिना मास्क के किसी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही परीक्षा केंद्र के बाहर स्टूडेंट्स के हाथ साबुन से हाथ धुलवाए जाएंगे और सैनिटाइजर का उपयोग करवाया जाएगा. इसके बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नारायणलाल जागेटिया ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से कक्षा 10 और 12वीं के बाकी बचे विषयों की परीक्षाएं के लिए 143 केंद्र बनाए गए हैं, इसमें 12वीं कक्षा के लिए 19,008 बच्चे और कक्षा दसवीं में 26,689 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.

पढ़ें- बानसूर : अजमेर शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूर्ण

इसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर 5 नए उप केंद्र भी बनाए गए हैं. वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग के प्रधानाचार्य श्याम लाल खटीक ने कहा कि परीक्षा के लिए विद्यालय में उचित बैठक की व्यवस्था की गई है. साथ ही सभी कक्षाओं को सैनिटाइज करवा दिया गया है. यहां पर छात्र-छात्राओं के आने से लेकर जाने तक कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.