ETV Bharat / city

भीलवाड़ा सड़क हादसा : अवैध बजरी से भरे ट्रेलर ने 2 बाइकों को चपेट में लिया...बूंदी में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत, पत्नी घायल

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 10:26 PM IST

भीलवाड़ा के जहाजपुर में अवैध बजरी से भरे ट्रेलर ने दो मोटरसाइकिलों को चपेट में ले लिया. इस हादसे में बूंदी में तैनात हेड कांस्टेबल अमृत लाल शर्मा की मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी घायल हो गई. दूसरी बाइक पर सवाल युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

भीलवाड़ा सड़क हादसा
भीलवाड़ा सड़क हादसा

भीलवाड़ा. अवैध बजरी से भरे ट्रेलर ने दो बाइकों को चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक बाइक पर सवार हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. पुलिस कांस्टेबल अमृत लाल शर्मा बूंदी में तैनात थे.

इस सड़क हादसे में पुलिस कर्मी की पत्नी और एक अन्य युवक भी घायल हुए हैं. हादसा इतना भीषण था कि पुलिस कांस्टेबल का आधा शरीर सड़क से चिपक गया. लेकिन शरीर में जान होने के कारण अमृत लाल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. कांस्टेबल की मौत की खबर से पुलिस लाइन में शोक की लहर छा गई.

ये सड़क हादसा जहाजपुर में हुआ. भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र से गुजरने वाले राजमार्ग पर अवैध रूप से बजरी से भरे ट्रेलर ने दो मोटरसाइकिलों को चपेट में लिया था. एक मोटरसाइकिल पर अमृत मणि और उनकी पत्नी सवार थे. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि दूसरी बाइक एक युवक चला रहा था. हादसे में वह भी गंभीर घायल हुआ है.

पढ़ें- मौत का 'बहाव' : दो किशोरियों के साथ भैंस चराने गई थी महिला...तीनों नाले के तेज बहाव में बहीं, 200 फीट के दायरे में मिले शव

घायल युवक को बिजोलिया जहाजपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस कर्मी अमृत का शरीर रोड पर चिपक गया था. लेकिन उनकी धड़कन चल रही थी. उन्हें जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी अस्पताल में रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही जहाजपुर थाना अधिकारी हरीश सांखला मौके पर पहुंच गए.

पुलिस के मुताबिक बनास नदी से बजरी भरकर यह ट्रेलर कोटा की तरफ जा रहा था. जहाजपुर कस्बे के निकट ट्रेलर ने दो बाइकों को चपेट में ले लिया. एक मोटरसाइकिल पर सवार पंडेर क्षेत्र के हेड कांस्टेबल अमृत लाल शर्मा बूंदी जिले के सदर थाने में तैनात थे. हादसे में घायल पत्नी और अन्य युवक को जहाजपुर के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है.

बनास में अवैध बजरी खनन जारी क्यों है ?

सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र से गुजरने वाली बनास नदी में अवैध बजरी का खनन लगातार जारी है. जहां से बजरी भरकर कोटा और बूंदी जिले में महंगे दाम पर बेची जाती है. खनिज और पुलिस विभाग की कठोर कार्रवाई नहीं होने के कारण इन बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.