ETV Bharat / city

Kirodi Lal Meena On Bhilwara Gang Rape : गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिले राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, दिया मदद का भरोसा

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 7:18 AM IST

मूक बधिर बालिका के साथ हुए गैंगरेप (Gang Rape With Deaf Girl in Bhilwara) के मुद्दे पर बीजेपी ने गहलोत सरकार को सीधा निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. मंगलवार देर रात राज्यसभा सांसद करोड़ी लाल मीणा ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की और घटना के लिए गहलोत सरकार को जिम्मेदार बताया.

Gang Rape With Deaf Girl in Bhilwara
मूक बधिर बच्ची गैंगरेप मामला

भीलवाड़ा. मूक बधिर बालिका के साथ गैंगरेप का मुद्दा अब सियासी मुद्दा बनता जा रहा है. जहां राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा देर रात अचानक जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में पहुंचे और मूक बधिर बालिका के परिजनों से मुलाकात की. मीणा ने परिजनो को न्याय का भरोसा दिलाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Kirodi Lal Meena Target Gehlot Goverment) पर जमकर हमला बोला. घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

मंगलवार देर रात राज्यसभा सांसद करोड़ी लाल मीणा ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर उसका हाल चाल जाना. सांसद मीणा ने बताया की विधायक अवस्थी के साथ मिलकर बच्ची को न्याय (Bhilwara Crime News) दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. चाहे हमें सड़कों पर ही क्यों नहीं उतरना पड़े, हम इससे पीछे नहीं हटेंगे. सांसद ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रदेश का मुखिया दुष्कर्म की घटना को फेक कहे, वहां अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा ही.

पढ़ें: Khachariyawas on Bhilwara Gang Rape : खाचरियावास की अपराधियों को सीधी चेतावनी, कोई नहीं बचेगा, एक-एक को ठोक कर मारेंगे

गौरतलब है कि भीलवाड़ा में एक 18 वर्षीय मूक बधिर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला (Gang Rape With Deaf Girl in Bhilwara) सामने आया था. युवती की तबीयत खराब होने पर उसके परिजन अस्पताल लेकर गए, जहां पता चला कि वह 2 महीने की गर्भवती है, क्योंकि युवती मूक बधिर है, इसलिए वह अपने ऊपर हुई आपबीती नहीं समझा पाई. लेकिन जब उससे पूछताछ की गई तो सामने आया की कुछ नकाबपोश लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. जिसकी जानकारी उसने तब अपनी बुआ को भी दी लेकिन वो समझ नहीं पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.