ETV Bharat / city

ममता शर्मसारः भीलवाड़ा में नवजात भ्रूण मिलने से फैली सनसनी

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 4:44 PM IST

भीलवाड़ा में ममता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. शहर के तेजसिंह सर्किल के पास नहर में एक नवजात भ्रूण पड़ा मिला है. जिस पर पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शहर में 10 दिन के भीतर ये तीसरा मामला है, जिसमें कुमाताएं अपने नवजात शिशुओं को बाहर छोड़ गई हैं.

fetus found in canal, भीलवाड़ा न्यूज
नहर में भ्रूण मिलने से सनसनी

भीलवाड़ा. शहर के तेजसिंह सर्किल के पास नहर में एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. शहर में 10 दिन के भीतर ही यह तीसरा मामला सामने आया है, जहां कुमाताऐं अपने नवजात बच्‍चों को कभी पालने में तो कभी खुले में छोड़ जाती हैं. वहीं पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

नहर में भ्रूण मिलने से सनसनी

सिटी कोतवाली थाने के हेड कांस्‍टेबल सत्‍यकाम ने कहा कि सूचना मिली के तेजसिंह सर्किल के पास मेजा बांध की नहर में एक नवजात का शव पड़ा हुआ है. भ्रूण को बाहर निकालकर उसका पोस्‍टमार्टम करवाया जायेगा. इसके साथ ही भ्रूण को फेंकने वाले अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जायेगी.

पढ़ें- जयपुर : मैरिज गार्डन से कीमती सामान चुराने वाली गैंग को लेकर पुलिस अलर्ट

आशंका है कि किसी महिला ने जन्म देने के बाद नवजात शिशु को पैदाइश छिपाने के लिए नहर के पानी में फेंक दिया. बता दें कि इससे पूर्व भी इस तरह की घटनाएं, मांडल और शाहपुरा थाना इलाकों में हो चुकी हैं, जबकि दो नवजात बच्चों को जिला अस्पताल के पालनागृह में छोड़ दिया गया, जिनमें से एक की मौत हो गई.

Intro:भीलवाड़ा – भीलवाड़ा में तेजसिंह सर्किल के पास नहर में एक भ्रुण मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शहर में 10 दिन के भीतर ही यह तीसरा मामला सामने आया है जहां कुमाताऐं अपने नवजात बच्‍चें को कभी पालने में तो कभी खुले में छोडने की घटनाऐं बढ गयी है। वहीं पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Body:सिटी कोतवाली थाने के हैड कांस्‍टेबल सत्‍यकानम ने कहा कि हम सूचना मिली की तेज सिंह सर्किल के पास मेजा बांध की नहर में एक नवजात का शव पडा हुआ है। भ्रुण को बाहर निकालकर उसको पोस्‍ट मार्टम करवाया जायेगा। इसके साथ ही भ्रूण को फैंकने वाले अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जायेगी।

आशंका है कि किसी महिला ने जन्म के बाद नवजात शिशू को पैदाइश छिपाने के लिए नहर के पानी में फेंक दिया । आपको बता दें कि इससे पूर्व भी इस तरह की घटनायें , मांडल व शाहपुरा थाना इलाकों में हो चुकी है , जबकि दो नवजात बच्चों को जिला अस्पताल के पालनागृह में छोड़ दिया गया , जिनमें से एक की मौत हो गई

Conclusion:अब देखना यह है कि लगातार नवजात शिशु को छोड़ने का यह क्रम कब खत्म होगा यह तो आने वाला समय बताएगा


बाइट – सत्‍यकाम, हैड कांस्‍टेबल, सिटी कोतवाली थाना, भीलवाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.