ETV Bharat / city

अंग्रेजों की 'फूट डालो, राज करो' की नीति पर चल रही है भाजपा- धीरज गुर्जर

author img

By

Published : Feb 2, 2020, 3:13 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने CAA और NRC को लेकर केन्द्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

भीलवाड़ा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव , Bhilwara news
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का बीजेपी पर हमला

भीलवाड़ा . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. यहां जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंचों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कई अहम मुद्दों पर बेबाक बयान दिए. गुर्जर ने CAA और NRC के मुद्दे पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, कि भारतीय जनता पार्टी की वही नीति है जो अंग्रेजों की थी, 'फूट डालो और राज करो'.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का बीजेपी पर हमला

देश को बचाने की लड़ाई
धीरज गुर्जर ने कहा, कि देश में धर्म के नाम पर नागरिकता मिलने लगी, तो देश टूट जाएगा. कांग्रेस देश को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रही है. साथ ही उन्होंने पंचायत राज चुनावों को लेकर कहा, कि भीलवाड़ा जिले सहित राजस्थान में ज्यादातर जिलों में कांग्रेस पार्टी से समर्थित सरपंच विजय हुए हैं. उन्होंने कहा, कि पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के लिए होने वाले आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी मजबूती से प्रदर्शन कर सके इसके लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक बार फिर एकजुट होना होगा.

पढ़ेंः CAA संविधान की मर्यादाओं और नियमों की पालना करते हुए बनाया गयाः देवनानी

देश को तोड़ने की साजिश
उन्होंने कहा, कि दिल्ली में जामिया के बाहर जो घटना घटी है, वह हिंदुस्तान को तोड़ने की साजिश है. उसे नाकाम करने के लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई को एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना पड़ेगा. देश को आर्थिक रूप से रसातल में पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा, कि CAA में कई खामियां हैं, उन खामियों को दूर करने के लिए कांग्रेस लड़ाई लड़ रही है.

Intro:भीलवाड़ा - कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे । जहां भीलवाड़ा उनके निवास स्थान पर उनके विधानसभा क्षेत्र जहाजपुर से नवनिर्वाचित सरपंचों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव का स्वागत किया। इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यही नीति है कि जो नीति अंग्रेजों ने देश में राजनीति करने के लिए अपनाई थी फूट डालो राज करो। वही सी ए ए को लेकर कहा कि देश में धर्म के नाम पर नागरिकता मिलने लग जाएगी तो यह देश टूट जाएगा। इसलिए कांग्रेस देश को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रही है।


Body:कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर एकदिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे। जहां पंचायत राज चुनाव के प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण में जिले के नवनिर्वाचित सरपंच ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
स्वागत के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले सहित राजस्थान के अंदर पंचायत राज के चुनाव हुए अधिकतर कांग्रेस पार्टी से समर्थित सरपंच विजय हुए। मुझे खुशी है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र जहाजपुर में अधिकतर सरपंच हमारी कांग्रेस पार्टी से समर्थित विजय हुये। उन सभी जनप्रतिनिधियों को मैं बधाई देता हूं । मुझे खुशी है कि पूरे देश में पंचायत राज सिस्टम लागू हुआ उसे राजीव गांधी ने नई ताकत दी । पंचायत राज के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र को मजबूत करने का काम किया। आने वाले समय में जो पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती से प्रदर्शन कर सके इसके लिए हम समस्त ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए । जिससे प्रधान भी हमारे विजय हो। जिससे सत्ता के साथ कड़ी से कड़ी मिल सके।

वहीं राहुल गांधी के जयपुर दौरे के सवाल पर कहा कि आपने देखा होगा कि हाल ही में महात्मा गांधी की जयंती के दिन उनको याद करना चाहिए । दिल्ली के जामिया के बाहर जो घटना घटी है यह हिंदुस्तान को तोड़ने की साजिश है। उसे नाकाम करने के लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख ,ईसाई एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना पड़ेगा । भारतीय जनता पार्टी की यही नीति है कि जो नीति अंग्रेजों ने देश में राज करने के लिए अपनाई थी। फुट डालो राज करो। देश को आर्थिक रूप से रसातल में पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया । देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, देश को बांटने का काम, युवा शक्ति का उपयोग करने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया ।

वहीं सीएए लागू होने के बाद कांग्रेस के विरोध के सवाल पर गुर्जर ने कहा कि जिस तरह से सीएए को पारित किया उसमें जो खामियां हैं उन खामियों को दूर करने के लिए हम लड़ाई लड़ रहे हैं । हम यह नहीं चाहते हैं कि किसी व्यक्ति को जिसने हिंदुस्तान में जन्म लिया उसको नागरिकता साबित करना इंसान की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम है । धर्म के नाम पर नागरिकता मिलने लग जाएगी तो यह देश को ठेस पहुंचाने का काम है। धर्म के नाम पर नागरिकता मिलने लग जाएगी तो यह देश टूट जाएगा। इसलिए कांग्रेश इसे बचाने के लिए लड़ाई लड़ रही है ।लड़ाई सिर्फ सीएए व एनआरसी की नहीं है लड़ाई सिर्फ देश के संविधान को बचाने की है । देश को आगे बढ़ाने की है । देश को एक रखने की है। जिस तरह भारत को सोने की चिड़िया बनाने के नाम पर सत्ता में आए हैं उनके खिलाफ हमारी लड़ाई है।

अब देखना यह होगा कि नागरिक संशोधन एक्ट के खिलाफ जो कांग्रेश व अन्य संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं उनका भ्रम भारत सरकार कब दूर करती है।

सोमदत्त त्रिपाठी ईटीवी भारत भीलवाड़ा

वन टू वन - धीरज गुर्जर
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.