ETV Bharat / city

यात्रियों से भरी पिकअप को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 9 घायल

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 10:26 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 10:44 PM IST

Trailer Hit Pickup Car in Bhilwara, भीलवाड़ा में यात्रियों से भरी पिकअप को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. हादसे में एक किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए. ये सभी लोग रायसिंह पुरा के निकट बाबा रामदेव के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे.

Trailer hit pickup car in Bhilwara
भीलवाड़ा में सड़क हादसा

भीलवाड़ा. जिले के रायला थाना इलाके में रायसिंह पुरा के निकट सोमवार को बाबा रामदेव के दर्शन कर अपने घर लौट रहे यात्रियों से भरी (Bhilwara Road Accident) पिकअप को अज्ञात ट्रेलर ने टक्कर मार दी. हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए. घायलों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. इनमें 4 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है.

पिकअप में सवार सभी यात्री एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है, जबकि चालक मौके से फरार है. सूचना पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चंचल मिश्रा, एसडीएम ओम प्रभा, सीओ सिटी नरेंद्र दायमा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें. भरतपुर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत, दो घायल

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि रायसिंह पुरा के निकट सड़क हादसा हुआ है. इसमें बाबा (Trailer hit pickup car in Bhilwara) रामदेव के दर्शन कर लौट रहे यात्रियों से भरी पिकअप को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी. हादसे में 1 किशोर और 1 महिला की मौत हो गई. वहीं घायलों का इलाज किया जा रहा है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि ट्रेलर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. चालक की तलाश की जा रही है.

यात्रियों से भरी पिकअप को ट्रेलर ने मारी टक्कर

हादसे में घायल बद्री ने बताया कि वे सभी बाबा रामदेव के दर्शन कर अपने घर कुशलगढ़ लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में खाना खाने के लिए रुके थे. खाना तैयार होने में वक्त था. इसीलिए सभी दोबारा गाड़ी में जाकर बैठने जा रहे थे. आधे लोग गाड़ी में बैठ गए थे, बाकि लोग बैठने जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे हमारे परिवार के एक किशोर व एक महिला की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि गाड़ी में 9 बड़े और 2 बच्चे सवार थे.

Last Updated : Aug 29, 2022, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.