ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः जिला कलेक्टर ने शाहपुरा का किया दौरा, सेटेलाइट हॉस्पिटल में कोविड सेंटर बनाने के निर्देश

author img

By

Published : May 15, 2021, 2:09 PM IST

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले के शाहपुरा का दौरा किया. जहां कलेक्टर ने सेटेलाइट हॉस्पिटल में कोविड सेंटर बनाने के निर्देश दिए. साथ ही समुचित व्यवस्थाओं के लिए एसडीएम आईएएस शिल्पा की प्रशंसा की.

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर का शाहपुरा दौरा, Bhilwara District Collector visits Shahpura
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर का शाहपुरा दौरा

भीलवाड़ा. जिले में शनिवार को कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले के शाहपुरा का दौरा किया. यहां उन्होंने सेटेलाइट चिकित्सालय और कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और सख्त लॉकडाउन की जानकारी प्राप्त की.

उन्होंने यहां कोविड रोगियों से मुलाकात करने के साथ ही उपखंड क्षेत्र में उपखंड अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह की अगुवाई में की गई तमाम व्यवस्थाओं के लिए उनकी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया. जिला कलेक्टर ने शाहपुरा के सेटेलाइट चिकित्सालय में समुचित सुविधाओं को बढ़ाने के संबंध में भी विस्तार से चिकित्सकों से बात कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

पढ़ें- ब्लैक फंगस बीमारी में काम आने वाली दवा के क्रय आदेश जारी

जिला कलेक्टर नकाते ने शाहपुरा बोर्डिंग हाउस में बने कोविड हॉस्पिटल और रामशाला भवन में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. यहां भर्ती रोगियों से उन्होंने मुलाकात कर उनको दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली. उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी ली.

साथ ही शाहपुरा में सख्त लॉक डाउन की पालना के संबंध में उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत से जानकारी प्राप्त कर सख्ती बरतने के निर्देश दिए. उपखंड अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने जिला कलेक्टर को क्षेत्र की अब तक की रिपोर्ट प्रस्तुत की.

बोर्डिंग हाउस और रामशाला भवन में जिला कलेक्टर बिंदास तरीके से रोगियों से सोशल डिस्टेसिंग बनाकर मिले और उनसे आत्मिक भाव से बातचीत की. उन्होंने वहां पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी रोगियों से ही जानकारी प्राप्त की.

सेटेलाइट चिकित्सालय में पत्रकारों से बात करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि शाहपुरा में कोविड से संबधित सभी व्यवस्थाएं सुचारू चल रही है. निरीक्षण के दौरान सेटेलाइट हॉस्पिटल के उपरी हिस्से में कोविड सेंटर का संचालन प्रारंभ कर वहां पर 25 बैड की सुविधा अगले दो दिन में प्रारंभ करने के निर्देश दिये गए हैं. उन्होंने कहा कि शाहपुरा को आक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिलाए जाएगें.

पढ़ें- भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्र के पास BSF ने संदिग्ध को पकड़ा... एजेंसियां कर रहीं पूछताछ

उन्होंने कहा कि जिले में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है, पर लोगों को बेवजह घर से निकलना बंद करना होगा. सख्त लॉकडाउन की पालना भी सख्ती से करायी जा रही है. निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह, सीएमएचओ डॉ. मुश्ताक खां, उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत, तहसीलदार इन्द्रजीतसिंह, अधिशाषी अधिकारी कुलदीप जैन, बीसीएमओ, सेटेलाइट चिकित्सालय प्रभारी डॉ. अशोक जैन, कोविड सेंटर प्रभारी डॉ. बीके शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.