ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: लॉ कॉलेज में एडमिशन में अनियमितता को लेकर एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 6:12 PM IST

भीलवाड़ा के राजकीय विधि महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने प्रवेश में हुई अनियमितताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

abvp protested in law college, irregularities in admission
लॉ कॉलेज में एडमिशन में अनियमितता को लेकर एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन

भीलवाड़ा. शहर के राजकीय विधि महाविद्यालय में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने प्रवेश में हुई अनियमितताओं को लेकर महाविद्यालय का मुख्य द्वार पर ताला लगाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. प्रदर्शन के बाद उन्होंने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर अनियमितताओं को दुरुस्त करने की मांग की. वहीं विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी भी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तो आने वाले समय में छात्र-छात्राओं की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी.

लॉ कॉलेज में एडमिशन में अनियमितता को लेकर एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रौनक हिंगड़ ने कहा कि विधि महाविद्यालय में एलएलबी प्रथम वर्ष के प्रवेश में भारी अनियमितता हुई है. कॉलेज में पीजी के आधार पर प्रवेश लेने के हकदार छात्रों को प्रवेश से वंचित रखकर अन्य छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिसके कारण छात्र हितों का हनन है. इसके विरोध में हमने गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें- धौलपुर : दिनदहाड़े रेस्टोरेंट संचालक को नकाबपोश हमलावर ने मारी गोली...पुरानी रंजिश का मामला, वारदात CCTV में कैद

विद्यार्थी परिषद ने कहा कि कॉलेज प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया है. यदि कॉलेज प्रशासन इस समस्या को दुरुस्त नहीं करता है, तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.