ETV Bharat / city

पहाड़ पर बकरियां चरा रहा था युवक, पहाड़ ढहने से दबा मलबे में, मौत

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 9:04 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 9:35 PM IST

भरतपुर के कुम्हेर के गांव पूंठ पहाड़ में एक चरवाहे की पहाड़ ढहने से मौत हो (Youth died due to buried in mountain collapse) गई. बकरियां चरा रहा युवक मलबे में दब गया. युवक के शव का रेस्क्यू करने में करीब 7 घंटे लगे. आरोप है कि यहां अवैध खनन का कार्य चलता रहता है. उपखंड अधिकारी ने इस संबंध में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

Youth died due to buried in mountain collapse, his body rescued after 7 hours of operation
पहाड़ पर बकरियां चरा रहा था युवक, पहाड़ ढहने से दबा मलबे में, मौत

कुम्हेर (भरतपुर). क्षेत्र के गांव पूंठ पहाड़ पर पहाड़ ढहने से उसमें दबकर युवक की दर्दनाक मौत हो (Youth died due to buried in mountain collapse) गई. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नूर मोहम्मद उर्फ लाला पुत्र दुल्ला अपनी बकरियों को पहाड़ पर चरा रहा था. उसी दौरान खान ढहने से युवक खान में दब गया.

सूचना पर पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, क्यूआरटी सहित अन्य आपातकालीन सेवाओं की टीमें मौके पर पहुंची एवं बचाव राहत कार्य शुरू किया. इसके लिए दो जेसीबी की सहायता से पत्थरों को हटाया गया. करीब 7 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के पश्चात युवक का शव मिला. जिसे एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में पहुंचा कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

पहाड़ ढहने से मलबे में दबा युवक...

पढ़ें: करौली में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढहने से 6 की मौत...मृतकों में तीन महिलाएं और तीन बालिकाएं

पहाड़ पर धड़ल्ले से हो रहा है अवैध खनन: पूंठ पहाड़ पर अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है. जिससे खान बहुत गहरी हो गई है. अवैध खनन के चलते पहाड़ खोखला हो चुका है, लेकिन प्रशासन को अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां नजर नहीं आती हैं. पहाड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. उपखण्ड अधिकारी वर्षा मीणा ने बताया कि अवैध खनन के संबंध में जांच कराई जाएगी. यदि अवैध खनन चल रहा है, तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 13, 2022, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.