ETV Bharat / city

भरतपुर: घुमाने के बहाने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में महिला से दुष्कर्म, मामला दर्ज

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 10:51 PM IST

विश्व प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में एक महिला के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है, जिसमें बताया गया है कि आरोपी ने उसे घुमाने के बहाने उद्यान बुलाया और उसके बाद नशीला पदार्थ सुंघा कर उसे बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया है.

Bharatpur news, Woman raped in Bharatpur, Keoladeo National Park
घुमाने के बहाने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में किया महिला से दुष्कर्म

भरतपुर. विश्व प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में एक महिला के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के नदबई थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है, जिसमें बताया गया है कि आरोपी ने उसे घुमाने के बहाने उद्यान बुलाया. उसके बाद नशीला पदार्थ सुंघा कर उसे बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के नगरी थाने में एक महिला ने अचेत कर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाने और उसके साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. पीड़िता ने घटनास्थल केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर होना बताया है.

रिपोर्ट में महिला ने नामजद आरोपी के खिलाफ मोबाइल पर दोस्ती कर धोखे से अश्लील फोटो लेकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराई है. पुलिस पीड़िता का सोमवार को मेडिकल कराएगी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने मोबाइल पर मीठी-मीठी बातें कर प्रलोभन देते हुए पहले उससे दोस्ती की, फिर मिलने बुलाया. उसके बाद शुक्रवार को अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर भरतपुर में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में घुमाने के बहाने ले गया.

यह भी पढ़ें- मंत्री अशोक चांदना के वायरल ऑडियो पर भड़की सियासत..राठौड़, दिलावर और गोठवाल ने की बर्खास्तगी की मांग

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने पहले उसे कुछ सुंघाकर अचेत कर दिया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. मौके पर ही आरोपी ने मोबाइल में अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. बाद में आरोपी पीड़िता को पार्क में ही छोड़कर भाग गया, जब पीड़िता को होश आया तो वह अपने घर वापस पहुंची. आरोपी ने दूसरे दिन शनिवार को फोन पर पीड़िता को अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.