ETV Bharat / city

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रंगों में सजी भरतपुर के स्थापना दिवस की सांझ, दिनभर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 2:21 PM IST

लोहागढ़ विकास परिषद के तत्वावधान में भरतपुर के 288वें स्थापना दिवस समारोह के सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को दिन भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. शाम को समापन समारोह के दौरान तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि आज के दिन सभी जिले वासियों को भरतपुर के गौरव को और ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लेना चाहिए.

Bharatpur News, भरतपुर का स्थापना दिवस
भरतपुर में 288 वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

भरतपुर. लोहागढ़ विकास परिषद के तत्वावधान में भरतपुर के 288वें स्थापना दिवस समारोह के सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को दिन भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. शुक्रवार सुबह भरतपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर सबसे पहले संस्थापक महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलक्टर नथमल डिडेल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए.

भरतपुर में 288 वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

पढ़ें: सूर्य सप्तमी पर सूर्यदेव के विग्रह को स्वर्ण जड़ित पालकी में विराजमान कर निकाली गई शोभायात्रा

शाम को समापन समारोह के दौरान तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि आज के दिन सभी जिले वासियों को भरतपुर के गौरव को और ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लेना चाहिए. वहीं, जिला कलेक्टर डिडेल ने कहा कि भरतपुर जिला सम्भावनाओं से भरा-पूरा है, जिसके समुचित दोहन की आवश्यकता है. यह वीर भूमि रही है, जिसने अनेकानेक संघर्षों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए उन पर विजय हासिल की है. कृषि क्षेत्र में सरसों उत्पादन की दृष्टि से यह जिला अग्रणी है. उन्होंने शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा कि इससे रोजगार के अवसरों का विस्तार होगा.

पढ़ें: जालोर में मार्बल स्लरी को लेकर जनहित याचिका, उच्च न्यायालय ने जारी किया नोटिस

महाआरती से हुआ शुभारंभ

भरतपुरवासियों के अराध्यदेव किला स्थित बिहारी जी मंदिर में महाआरती से भरतपुर के 288वें स्थापना दिवस का श्रीगणेश हुआ. इस अवसर पर जिला कलक्टर नथमल डिडेल समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ने जिला कलक्टर को बताया कि दस करोड़ से अधिक लागत से नवनिर्मित मंदिर के शेष निर्माण कार्य दीपावली तक पूरा कराने के प्रयास किएं जाएगे. यह कार्य पूर्ण होने पर अस्थाई गर्भगृह से नवनिर्मित गर्भगृह में बिहारी जी की प्रतिमा पुनः प्रतिष्ठित की जायेगी.

कलश यात्रा एवं जनमहायज्ञ

महाराजा सूरजमल द्वारा फुलवारी स्थित जिस यज्ञ स्थल से भरतपुर की स्थापना का श्रीगणेश किया गया था, वहां जेसीआई भरतपुर सखी समूह की अध्यक्ष शैली गर्ग की अगुवाई में महिलाओं ने रंगोली तथा पुष्पों से आकर्षक साज-सज्जा की. अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्रीमती बीना महावर, शहर पुलिस वृत्ताधिकारी सतीश वर्मा, पूर्व पार्षद गिरधारी तिवारी, पार्षद शैलेष पाराशर ने गायत्री परिवार के आचार्य श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजा-अर्चना की.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन

स्थापना दिवस समापन समारोह के अवसर पर शहर के शास्त्री पार्क में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई. इस अवसर पर विभिन्न कलाकारों ने लोक नृत्य और अन्य रंगारंग प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री मंत्री डॉ सुभाष गर्ग एवं गृह रक्षा राज्यमंत्री भजन लाल जाटव समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि भरतपुर वासियों को स्थापना दिवस के अवसर पर भरतपुर के गौरव को और ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लेना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.