ETV Bharat / city

भरतपुर के लोगों के शरीर में सांस के साथ जा रहे घातक क्लिंकर कण...जानें क्या है माजरा

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 6:00 PM IST

भरतपुर के माल गोदाम इलाके में क्लिंकर ट्रकों में लोड करके देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाता है. लोड करते समय इसके कण हवा में घुल मिल जाते हैं जो सांस के साथ भरतपुर के लोगों के शरीर में जा रहे हैं. इसको लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

clinker particles,  bharatpur latest news
भरतपुर के लोगों के लिए खतरा बने क्लिंकर कण

भरतपुर. जिले की जनता एक तरफ कोरोना महामारी से जुझ रही है. वहीं, कुछ व्यापारी इस चुनौतिपूर्ण समय में भी चंद रुपए कमाने के लिए लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं. शहर के माल गोदाम में एक फर्म है जहां से सीमेंट बनाने के लिए क्लिंकर ट्रकों में लोड कर देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाता है. ट्रकों में लोड करते समय क्लिंकर के छोटे-छोटे कण हवा में फैल जाते हैं और शाम के समय हवा में जहरीले कण मिल जाते हैं.

पढे़ं: 5 साल के मासूम पर मधुमक्खियों ने किया हमला, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

सांस के साथ ये कण लोगों के शरीर में चले जाते हैं. जिससे कई तरह की बीमारियों शरीर को जकड़ लेती हैं. माल गोदाम के आसपास रह रहे लोग मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या बताई. स्थानीय लोगों का कहना है कि माल गोदाम में कई खाद्य पदार्थ की भी फैक्ट्रियां हैं. फैक्ट्री संचालक भी इस परेशानी से काफी दो चार हो रहे हैं.

स्थानीय लोगों ने फर्म पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया

खाने-पीने का सामान बनाने वाली फैक्ट्री के संचालकों का कहना है कि सामान बनाते समय क्लिंकर के कण खाद्य पदार्थों में चले जाते हैं. इसके अलावा क्लिंकर के कणों से उनके मजदूरों को भी काम करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. एक प्राइवेट फर्म के पास क्लिंकर सप्लाई करने का ठेका है. यह फर्म खदानों से क्लिंकर को भरतपुर मंगवाती है और सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री में क्लिंकर की सप्लाई करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.