ETV Bharat / city

भरतपुर: मिट्टी ले जाने को लेकर विवाद, ट्रैक्टर चालक को गोली मारी

author img

By

Published : May 29, 2021, 10:44 PM IST

बयाना थाना क्षेत्र के गांव बरखेडा में शनिवार को सुखी नदी से मिट्टी भरने को लेकर विवाद हो गया. मिट्टी लेने आए नदबई थाना क्षेत्र के छत्तरपुर निवासी ट्रैक्टर चालक को एक व्यक्ति ने गोली मार दी, जिससे चालक घायल हो गया.

Tractor driver shot  dispute over carrying soil  ट्रैक्टर चालक को गोली मारी  मिट्टी ले जाने का विवाद  भरतपुर न्यूज  क्राइम इन भरतपुर  bharatpur news  crime in bharatpur  crime in rajasthan
ट्रैक्टर चालक को गोली मारी

भरतपुर. बयाना थाना क्षेत्र के गांव बरखेडा में शनिवार को सुखी नदी से मिट्टी भरने को लेकर विवाद हो गया. मिट्टी लेने आए नदबई थाना क्षेत्र के छत्तरपुर निवासी ट्रैक्टर चालक को एक व्यक्ति ने गोली मार दी, जिससे चालक घायल हो गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. गोली लगने से घायल हुए चालक को भरतपुर आरबीएम अस्पताल मे भर्ती कराया है. पुलिस ने बरखेड़ा निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

ट्रैक्टर चालक को गोली मारी

कोतवाली प्रभारी पूरन सिंह मीणा ने बताया कि नदबई थाना क्षेत्र के गांव छत्तरपुर निवासी विशंभर पुत्र श्यामलाल जाट का नदबई के पास कबई में ईट का भट्टा है. इसके लिए बरखेड़ा से ट्रैक्टर-ट्राली में मिट्टी लेने आता है. शनिवार को मिट्टी ले जाने को लेकर बरखेड़ा गांव निवासी वकील से विवाद हो गया. घायल विशंभर ने बताया, विवाद के बाद वो ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर दूर जाकर खड़ा हो गया. लेकिन इसी दौरान उस पर गोली चला दी. गोली विशंभर के पैर में लगी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें: सवाई माधोपुरः व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजन बोले- पुलिस की पिटाई में गई जान

वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विशंभर को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घायल के पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. बरखेडा निवासी वकील को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.