ETV Bharat / city

Road Accident in Bharatpur: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत...एक की मौत, 5 घायल

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 12:16 PM IST

भरतपुर में गुरुवार को तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत (Road Accident in Bharatpur) हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए.

Road Accident in Bharatpur
Road Accident in Bharatpur

भरतपुर. जिले के बयाना-भरतपुर सड़क मार्ग पर अगावली गांव के पास गुरुवार सुबह दो तेज रफ्तार बाइक आमने-सामने भिड़ (Road Accident in Bharatpur) गई. दुर्घटना इतनी तेज थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी बाइक पर सवार दंपती समेत तीन बच्चे घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने घायलों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी विमलेश पुत्र रामवीर गुरुवार सुबह बाइक से बयाना जा रहा था. बयाना-भरतपुर मार्ग पर अगावली गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से भिड़ंत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक सवार विमलेश पुत्र रामवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दंपती और तीन बच्चे घायल हो गए. दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

पढ़ें- Churu Road Accident: NH-52 पर भीषण सड़क हादसा, सालासर जा रहे 8 लोग घायल

घायलों को एंबुलेंस की मदद से बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जबकि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया. पुलिस की सूचना पर मृतक और घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. पुलिस की मौजूदगी में मेडिकल टीम की ओर से मृतक का पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.