ETV Bharat / city

भरतपुर: महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में इनामी आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 11:49 AM IST

भरतपुर के बयाना कस्बे में एक महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bharatpur News, इनामी आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर में इनामी आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे में एक महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी बीते 8 महीने से फरार था और इस पर 3 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

पढ़ें: जयपुर: बस्सी क्षेत्र में डीजल चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 जून 2020 को एक महिला बयाना कस्बे के बाजार में कुछ काम करने आई थी. शाम के वक्त घर लौटते समय आरोपी निर्भान पुत्र रघुनाथ और रविंद्र उर्फ सतवीर बाइक पर आए और छोड़ने की बात कहकर उसे बाइक पर बैठा लिया. रास्ते में महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया.

बेहोशी की हालत में आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसे बयाना थाने के पास छोड़ दिया. होश आने पर महिला थाने पहुंची, जहां से पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और मेडिकल कराया. पीड़िता के पर्चा बयान से 3 आरोपियों रसैरी निवासी निर्भान पुत्र रघुनाथ, रविंद्र उर्फ सतवीर पुत्र मनोहारी और राजू पुत्र टीकम की पहचान की गई.

पढ़ें: जयपुर: बुजुर्ग को अर्धनग्न कर मारपीट करने के मामले में 4 बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों की कई महीने तक तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों पर 3-3 हजार रुपये की इनाम घोषित किया. 8 महीने बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी निर्भान को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.