ETV Bharat / city

सात साल बाद भाई बहन का मिलन, आज भाई की कलई पर बांधेगी रक्षासूत्र

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 10:58 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 8:27 AM IST

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) से ठीक एक दिन पहले भाई को अपनी बहन के जीवित और स्वस्थ होने की सूचना मिली. भाई बिना समय गवाएं अपनी बहन को लेने के लिए भरतपुर के अपना घर आश्रम (Apna Ghar Ashram) आ पहुंचा. जानिए पूरी कहानी...

Brother and sister meeting after seven years
सात साल बाद भाई बहन का मिलन

भरतपुर. सात साल पहले आरती मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से घर से लापता हो गई. भाई ने कई साल तक अपनी बहन को शहर दर शहर ढूंढा लेकिन कहीं कोई पता नहीं लगा. किस्मत से रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) से ठीक एक दिन पहले भाई को अपनी बहन के जीवित और स्वस्थ होने की सूचना मिली. भाई बिना समय गवाएं अपनी बहन को लेने के लिए भरतपुर के अपना घर आश्रम (Apna Ghar Ashram) आ पहुंचा. बुधवार सुबह आरती का सात साल बाद अपने भाई से मिलन हुआ. आरती अब आज गुरुवार को अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकेगी.

मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी- अपना घर आश्रम (Apna Ghar Ashram Bharatpur) की अध्यक्ष बबीता गुलाटी ने बताया कि एक माह पहले बझेरा स्थित अपना घर आश्रम में लखनऊ के अपना घर आश्रम से 35 वर्षीय आरती को लाया गया. उस समय आरती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इनका अपना घर आश्रम में उपचार किया गया और काउंसलिंग की गई. मानसिक स्थिति थोड़ी ठीक होने पर आरती ने अपने घर का पता उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बताया.

सात साल बाद भाई बहन का मिलन

पढ़ें- Raksha Bandhan 2022 राजस्थान के इस गांव में लड़कियां पेड़ों को मानती हैं भाई, बांधती हैं हर साल राखी

भाई को दी सूचना- आरती द्वारा अपने घर का पता बताने के बाद अपना घर आश्रम की टीम ने आरती के परिजनों से संपर्क किया और उनके भाई शिवकुमार से बात हुई. शिवकुमार को उनकी बहन के जीवित होने की सूचना दी, जिसके तुरंत बाद बुधवार को शिवकुमार अपनी बहन को लेने अपना घर आश्रम पहुंच गए.

सात साल पहले हुई थी लापता- आरती के भाई शिवकुमार ने बताया कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से 7 साल पहले आरती अपने ससुराल से लापता हो गई. आरती को कई साल तक ढूंढा, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. आखिर में थक हार कर परिजनों ने आरती के मिलने की उम्मीद छोड़ दी, लेकिन अब अचानक से अपना घर आश्रम से आरती के जीवित और स्वस्थ होने की सूचना मिली.

अब बांधेगी भाई को राखी- आरती ने बताया कि वो 7 साल बाद अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाएगी. भाई से मिलने की खुशी आरती के चेहरे पर साफ झलक रही थी. बबीता गुलाटी ने बताया कि आरती के लिए यह रक्षाबंधन खुशियां लेकर आया है.

Last Updated : Aug 11, 2022, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.