ETV Bharat / city

अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 3:13 PM IST

बीती रात उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव ताखा में एक विवाहिता ने पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की शादी दो वर्ष पूर्व ही हुई थी. महिला के कोई संतान नहीं है. आत्हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

married women suicide,  suicide in bharatpur
विवाहिता ने की सुसाइड

भरतपुर. उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव ताखा में गुरुवार की देर रात को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर थाना उद्योग नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें- सुकेत गैंग रेप मामले में चौंकाने वाला खुलासा, नाबालिग से पहले भी हो चुका है Gang Rape

उद्योग नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह राठी ने बताया कि ताखा निवासी रजनी (22) पत्नी लाखन सिंह उर्फ बॉबी प्रजापति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर मृतका रजनी के औरंगाबाद मथुरा निवासी पिता रूपचंद मौके पर पहुंच गए. सभी की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.

शुक्रवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में अभी किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया है.

जानकारी के मुताबिक मृतका रजनी का विवाह 2 वर्ष पूर्व ही ताखा निवासी अमर सिंह के बेटे बॉबी के साथ हुआ था. अभी उसके कोई संतान नहीं है. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.