ETV Bharat / city

चिंगारी से सिलेंडर के रेगुलेटर में लगी आग, चार गंभीर झुलसे

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 4:59 PM IST

भरतपुर के नदबई क्षेत्र में एक घर में आयोजित सवामणी के कार्यक्रम के दौरान सिलेंडर के रेगुलेटर ने आग पकड़ (Fire in LPG cylinder in Bharatpur) ली. इस आग में 4 लोग झुलस गए. झुलसे लोगों को पहले सीएची और गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

LPG cylinder caught fire in Bharatpur, four scorched in the incident
चिंगारी से सिलेंडर के रेगुलेटर में लगी आग, चार गंभीर झुलसे

नदबई (भरतपुर). कस्बे के सैनी मोहल्ला में देर रात चूल्हे की चिंगारी से सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लग (Fire in LPG cylinder in Bharatpur) गई. आग की चपेट में आने से 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें उपचार के लिए नदबई सीएचसी पर भर्ती कराया गया. जहां चारों घायलों की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार मोहनी सैनी के घर पर शनिवार को सवामणी का कार्यक्रम था. जिसके लिए रिश्तेदार 1 दिन पहले ही उनके घर पर पहुंच गए और उनके लिए खाने की तैयारियां की जा रही थी. खाना बनाने के दौरान लकड़ी के चूल्हे पर भी खाना पकाया जा रहा था. इसी दौरान उसके पास ही रखे गैस सिलेंडर में गैस का रिसाव हो रहा था. चूल्हे की आग से गैस सिलेंडर के रेगुलेटर ने आग पकड़ ली और आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया.

पढ़ें: जोधपुर में अवैध रूप से रखे गैस सिलेंडर फटे, 4 लोग जिंदा जले...16 झुलसे

खाना कमरे में बनाया जा रहा था, जहां रिश्तेदार भी मौजूद थे. इस दौरान 4 लोग आग की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों में नरेश सैनी (35) पुत्र मोहनी सैनी, मोहनी सैनी (55), डालचंद सैनी (35), राज नारायण (21) आदि गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया. चारों घायलों की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिनमें मोहनी सैनी और डालचंद की हालत ज्यादा गंभीर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.