ETV Bharat / city

Exclusive: सरकार के लिए फिर संकटमोचक बने IAS 'पवन', गुर्जर समाज और सरकार के बीच तैयार किया वार्ता का रास्ता

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 11:01 PM IST

गुर्जर आरक्षण की आग भड़कने से पहले एक बार फिर गुर्जर समाज और सरकार के बीच टेबल टॉक का रास्ता तैयार होता नजर आ रहा है. इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, सीनियर आईएएस अधिकारी नीरज के पवन ने. वहीं सीनियर आईएएस नीरज के पवन ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में कहा कि सरकार ने पहले भी गुर्जर समाज के साथ समझौते की पालना की है और अब भी जो गलतफहमियां हैं, उनको जल्द दूर कर दिया जाएगा.

गुर्जर आरक्षण की मांग  गुर्जर आरक्षण की खबर  राजस्थान में गुर्जर आरक्षण  गहलोत सरकार  आईएएस अधिकारी नीरज के पवन  गुर्जर महापंचायत  भरतपुर की खबर  राजस्थान की खबर  bharatpur news  rajasthan news  Gurjar Mahapanchayat  IAS officer Neeraj K. Pawan  Gehlot Government  Gujjar reservation in Rajasthan  Gujjar reservation news  Gujjar reservation demand  Gujjar reservation fire
समाज और सरकार के बीच तैयार किया टेबल टॉक का रास्ता

भरतपुर. गुर्जर महापंचायत से पहले शुक्रवार को नीरज के पवन करौली के हिंडौन में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से बात करने पहुंचे. माना जा रहा है कि गुर्जर महापंचायत में सरकार को 31 अक्टूबर तक का जो समय दिया है. उसके पीछे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और नीरज के पवन के बीच हुई वार्तालाप को माना जा रहा है.

समाज और सरकार के बीच तैयार किया टेबल टॉक का रास्ता

सीनियर आईएएस नीरज के पवन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि गुर्जर समाज की प्रतिनिधियों से लगातार सरकार बात करती रही है और उनके जितने भी मुद्दे रहे हैं, सभी का सकारात्मक और विधिक समाधान करने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि बीते दो साल से लगातार गुर्जर समाज के युवाओं को 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सभी भर्तियों में दिया गया है. साथ ही आने वाले समय में भी समाज के युवाओं को आरक्षण का लाभ मिलता रहेगा. आईएएस नीरज के पवन ने कहा कि गुर्जर समाज के कर्मचारियों का 1,252 का एक मुद्दा था, जिसका लगभग निराकरण हो चुका है और वह अंतिम चरण में है. जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिया जाएगा और भविष्य में 1,252 का कोई भी मुद्दा पेंडिंग नहीं रहेगा.

यह भी पढ़ें: अलवर में गुर्जर समाज ने की पड़ाव की तैयारी, मंत्री टीकाराम ने कहा- सरकार की तरफ से वार्ता जारी

आईएएस नीरज के पवन ने गुर्जर समाज के एक अन्य मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि पूर्व में गुर्जर आंदोलन के दौरान जिन 72 लोगों की मौत हुई थी, उनके परिजनों को सरकार की ओर से 5-5 लाख रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी का लाभ दिया जा चुका है. आंदोलन के दौरान तीन अन्य लोग भी घायल हुए थे, जिनकी बात में मौत हो गई थी. लेकिन उनकी मौत का कारण चिकित्सकों द्वारा कोई अन्य चोट लगना बताया गया था. इस पूरे मामले में कोई तकनीकी गलतफहमी रही थी. लेकिन इस पूरे मामले को लेकर भी सरकार की ओर से सहानुभूति पूर्ण तरीके से समाधान निकाला जाएगा.

आईएएस नीरज के पवन ने कहा कि गुर्जर समाज की ओर से 1 नवंबर तक का जो अल्टीमेटम दिया गया है, उससे पहले ही टेबल टॉक के द्वारा उनके सभी बिंदुओं का समाधान कर दिया जाएगा. इस संबंध में गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है, जिन बिंदुओं का समाधान संभव नहीं है, उसके बारे में भी प्रतिनिधियों को जानकारी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें: गुर्जर महापंचायत ने सरकार को दिया 31 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम, समझौते की पालना नहीं हुई तो 1 नवंबर से आंदोलन

गौरतलब है कि सीनियर आईएएस ऑफिसर नीरज के पवन की हाल ही में तेलंगाना में आयोजित होने वाले चुनाव में ऑब्जर्वर के रूप में ड्यूटी लगी थी. लेकिन भरतपुर में गुर्जर महापंचायत को देखते हुए आईएएस नीरज के पवन की ड्यूटी लिस्ट कर उन्हें यहां सरकार ने मध्यस्था करने के लिए भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.