ETV Bharat / city

गैंग रेप मामला: आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित पीड़िता को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग, BSP ने SP को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 3:10 PM IST

भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक दलित नाबालिग बालिका का अपहरण कर गैंग रेप का मामला सामने आया था. मामले में कार्रवाई सहित सुरक्षा मुहैया करवाने को लेकर सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया.

bharatpur news  crime in bharatpur  महिलाओं से अत्याचार  गैंग रेप  नाबालिग से गैंग रेप  भरतपुर न्यूज  क्राइम इन गैंग रेप  BSP ने SP को सौंपा ज्ञापन  नाबालिग बालिका का अपहरण
BSP ने SP को सौंपा ज्ञापन

भरतपुर. पहाड़ी थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक दलित नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना को लेकर सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया. बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर समाज के लोगों ने आरोपियों को जल्द पकड़ने और पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.

BSP ने SP को सौंपा ज्ञापन

बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया, दलित नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए हुए पांच दिन गुजर गए हैं. लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है. वहीं पीड़ित परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: शौच के लिए गई नाबालिग के साथ जंगल में 4 दरिंदों ने किया गैंग रेप

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई को ज्ञापन सौंपकर बहुजन समाज पार्टी ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने, पीड़िता को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने, पीड़िता को सरकारी नौकरी और पुनर्वास का बंदोबस्त करने व पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.

गौरतलब है कि बीते सप्ताह पहाड़ी थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक दलित नाबालिग बालिका का अपहरण कर लिया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़िता के पिता की ओर से 31 मार्च को मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.