ETV Bharat / city

Covid Vaccination: ना चक्कर, ना सिर दर्द...सिर्फ मच्छर काटने जितना दर्द और कोरोना से राहत

author img

By

Published : Jan 16, 2021, 3:45 PM IST

भरतपुर में शनिवार सुबह से ही कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया. यहां पहला वैक्सीन सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह और डॉ. लोकेश जिंदल को लगाई गई.

Vaccine to CMHO in bharatpur, भरतपुर में सीएमएचओ को वैक्सीन
भरतपुर में सीएमएचओ को वैक्सीन

भरतपुर. पूरे प्रदेश में शनिवार सुबह कोरोना से सुरक्षा के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया. वैक्सीनेशन से पहले वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं थी, लेकिन शनिवार सुबह भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में जब सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह और डॉ. लोकेश जिंदल को वैक्सीन लगाई गई, तो सारी भ्रांतियां दूर हो गई.

भरतपुर में सीएमएचओ को वैक्सीन

वैक्सीनेशन के दौरान सिर्फ मच्छर काटने जितना दर्द हुआ और करीब 45 मिनट बाद तक भी ना तो सिर दर्द हुआ और ना ही चक्कर आए, यानी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भरतपुर के सचिव डॉ. लोकेश जिंदल की माने तो वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति कोरोना से होने वाली मौत से पूरी तरह सुरक्षित है. ऐसे में लोगों को बिना किसी झिझक के आगे आकर कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए.

पढ़ें- LIVE : धौलपुर में वैक्सीनेशन के बाद स्वास्थ्यकर्मी की तबीयत बिगड़ी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान उन्हें किसी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आए. साथ ही उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति में वैक्सीनेशन के बाद कोई साइड इफेक्ट नजर आते हैं, तो उसके लिए अस्पताल में ही अलग से उपचार की व्यवस्था की गई है, जिसमें फिजीशियन और एनेस्थीसिया के चिकित्सक हर वक्त मौजूद रहेंगे.

प्रथम चरण में 400 को वैक्सीनेशन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि फिलहाल 13,360 वैक्सीन उपलब्ध हैं. प्रथम चरण में 400 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन दिया जाएगा, जिसके तहत आरबीएम जिला अस्पताल, जनाना अस्पताल, नगर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और वैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएंगी. इसके बाद सप्ताह में 4 दिन वैक्सीनेशन किया जाएगा.

पढ़ें- सलमान खान कोरोना को ढाल बना 7वीं बार नहीं हुए पेश, कोर्ट ने कहा-हर बार नहीं चलेगी हाजिरी माफी

वैक्सीन के बाद भी रखना है मास्क का ध्यान

सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद भी व्यक्ति को नियमित रूप से मास्क लगाना है, भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने पर 2 गज की दूरी, बार-बार हाथ धोना जैसी सावधानियां लगातार रखनी हैं.

गौरतलब है कि शनिवार को भरतपुर समेत पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. इसके तहत प्रथम चरण में चिकित्सा कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएंगी, उसके बाद द्वितीय चरण में फ्रंटलाइन वर्कर, तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के और चौथे चरण में अन्य बीमारियों वाले मरीजों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.