ETV Bharat / city

भरतपुरः संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jul 25, 2020, 7:12 PM IST

भरतपुर में शनिवार को संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई. वहीं महिला के शव के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. जिससे महिला की शिनाख्त की गई और उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. फिलहाल शव को नदबई अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

संदिगध अवस्था में मिला महिला का शव, Female body found in suspicious condition
एनएच पर मिला महिला लाश

भरतपुर. शहर के नेशनल हाईवे-21 पर शनिवार को एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान सीओ ग्रामीण ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. महिला के शव के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.

जिससे महिला की शिनाख्त की गई और उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. फिलहाल शव को नदबई अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं सीओ हरि राम ने बताया कि महिला उत्तर प्रदेश कोसीकलां के देहगांव की रहने वाली है. जिसका नाम राजकुमारी है और उसकी उम्र 40 साल है.

संदिग्ध मिली महिला की लाश

पढ़ेंः राजस्थान के सियासी महासंग्राम में राहुल गांधी की एंट्री, Tweet कर कही ये बड़ी बात...

राजकुमारी 15 दिन पहले किसी बात पर घर से गुस्सा होकर चली गई थी, जब वह घर नहीं आई, तो उसके परिजनों ने राजकुमारी के लापता होने का मामला भी दर्ज करवाया, लेकिन शनिवार को नेशनल हाइवे 21 पर एक राहगीर को एक महिला का शव पड़ा दिखाई दिया. जिसके बाद राहगीर ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.

मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पूरी घटना का जायजा लिया और एफएसएल की टीम को बुलाया गया. जिसके बाद महिला के शव के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. मोबाइल नंबर के आधार पर महिला की शिनाख्त की गई और उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

पढ़ेंः राजस्थान की सियासी घमासान के बीच राज्यपाल के नाम से पत्र वायरल, भावनाओं को आहत बताकर पूछा क्या गृह मंत्रालय नहीं कर सकता रक्षा?

फिलहाल शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों के आने के बाद ही शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं सीओ हरिराम का कहना है कि महिला के शव पर मारपीट का कोई निशान नहीं है. इसके अलावा प्रथम दृष्टया में ये भी नहीं लगता महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है. पोस्टमार्टम के बाद ही सारे मामले का खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.