ETV Bharat / city

भरतपुर: गौ तस्करों ने की पुलिस पर फायरिंग, सब-इंस्पेक्टर गंभीर रूप से जख्मी

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 8:25 PM IST

भरतपुर के कामां में गौ तस्करों की ओर से पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस मुठभेड़ में सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हो गए. पुलिस ने गौ तस्करों से मुकाबला करते हुए जवाबी फायरिंग की है. पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर गौ तस्कर की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है.

पुलिस गौ तस्कर मुठभेड़, police and cow smuggler encounter, भरतपुर में गौ तस्कर, Cow smugglers in Bharatpur
पुलिस और गौ तस्करों में हुई मुठभेड़

कामां (भरतपुर). कामां मेवात क्षेत्र में गौ तस्कर और पुलिस की जमकर मुठभेड़ हुई. जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हो गए. जिसके बाद घायल सब इंस्पेक्टर को पहाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पुलिस और गौ तस्करों में हुई मुठभेड़

पुलिस ने भारी तादात में कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया. गौ तस्करों की ओर से पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है. जहां पुलिस ने गौ तस्करों से मुकाबला करते हुए जवाबी फायरिंग की है. वहीं पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर गौ तस्कर की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है.

पढ़ेंः राजस्थान बजट 2020 : बजट से पूर्व सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा, जानें

बताया जा रहा है, कि पहाड़ी के घाटमीका मे गौ तस्करी की सूचना पर कामां डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में पुलिस ने गौ तस्करों को पकड़ने के लिए दबिश दी थी. जिसके बाद गौ तस्करों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल घायल हो गए.

डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए गौ तस्करों की घेराबंदी शुरू कर दी. जहां खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाकर गौ तस्करों की तलाश की जा रही है. जिसके चलते कामां, पहाड़ी, जुरहरा, गोपालगढ़, सीकरी, कैथवाडा नगर थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया.

पढ़ेंः भरतपुर : मंदिर की चोटी पर चढ़ा साधु, प्रशासन के खिलाफ ग्रामीण कर रहे नारेबाजी

वहीं क्यूआरटी टीम भी गौ तस्करों से मुकाबला कर रही है. गौ तस्करों की फायरिंग के बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की जा रही है. जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. वहीं पुलिस का सघन सर्च ऑपरेशन अभी जारी है.

कामां मेवात क्षेत्र में गौ तस्करों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन फायरिंग करते हुए जबरन गौवंश को कामां पहाड़ी मेवात क्षेत्र से होकर निकाल ले जाते हैं. जिसके बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने गौ तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं. जिसके तहत पुलिस की तरफ से गौ तस्करी पर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Feb 21, 2020, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.