ETV Bharat / city

BSF Jawan Fell From Train In Bharatpur : ड्यूटी से घर लौट रहे बीएसएफ जवान की चलती ट्रेन से गिरकर मौत, मौके पर पहुंची नेशनल जांच एजेंसी की टीम

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 8:51 PM IST

भरतपुर के धौरमुई-जघीना रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरकर बीएसएफ के जवान की मौत हो गई. सूचना पर बीएसएफ की नेशनल जांच एजेंसी की टीम भरतपुर पहुंची. टीम के सदस्यों ने साक्ष्य जुटाए.

BSF Jawan Fell From Train In Bharatpur
ड्यूटी से घर लौट रहे बीएसएफ जवान की चलती ट्रेन से गिरकर मौत

भरतपुर. दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग स्थित धौरमुई-जघीना रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह चलती ट्रेन से गिर कर एक बीएसएफ के जवान की मौत हो गई. सूचना पर जीआरपी पुलिस टीम ने रेल पटरियों के पास से शव को कब्जे में लेकर आरबीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. सूचना पाकर बीएसएफ की नेशनल जांच एजेंसी (National Investigation Agency) की टीम भी भरतपुर पहुंची और साक्ष्य जुटाए.

नेशनल जांच एजेंसी की टीम पहुंची भरतपुर : जीआरपी थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि मृतक की पहचान भरतपुर की गांधी नगर कॉलोनी निवासी कुलदीप मीणा (42) पुत्र बाबूलाल मीणा के रूप में की गई है. आईडी प्रूफ से पता चला कि मृतक बीएसएफ दिल्ली में नेशनल जांच एजेंसी में कार्यरत था. एनआईए के अधिकारियों को जब इस संबंध में सूचना दी गई तो पता चला कि मंगलवार रात 8 बजे मृतक कुलदीप दिल्ली में ड्यूटी पर ही था.

यह भी पढ़ें- republic day 2022: भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने एक-दूसरे को भेंट की मिठाई

संभवत: कुलदीप किसी ट्रेन में सवार होकर अपने परिवार के पास आने के लिए भरतपुर चला, जहां रास्ते में अज्ञात कारणों के चलते धौरमुई-जघीना रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिर गया. सूचना मिलने पर मृतक बीएसएफ जवान के परिजन भी जिला अस्पताल आ गए. जहां उन्होंने उनकी पहचान कर ली और उसके बाद मृतक कुलदीप के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.

यह भी पढ़ें- Jodhpur BSF Centre: 44 सप्ताह की ट्रेनिंग में देश की सेवा के लिए जुनून और हौसला लेकर निकलते हैं बीएसएफ के बहादुर जवान

जीआरपी थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि सूचना मिलने पर बुधवार देर शाम को दिल्ली से नेशनल जांच एजेंसी की टीम डीवाईएसपी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में भरतपुर पहुंची, जहां टीम के सदस्यों ने धौरमुई-रेलवे स्टेशन के निकट घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया. साथ ही मौके से साक्ष्य जुटाए. उन्होंने बताया कि जीआरपी पुलिस टीम और एनआईए की टीम दोनों ही बीएसएफ के जवान के ट्रेन से गिरने के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं. उधर मृतक जवान का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.