ETV Bharat / city

SPECIAL : भरतपुर के 'बीमार' ड्रेनेज सिस्टम का 275 करोड़ रुपए की लागत से होगा 'उपचार', DPR तैयार

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 11:40 AM IST

DPR ready to fix Bharatpur drainage system, भरतपुर ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने के लिए डीपीआर तैयार
भरतपुर का ड्रेनेज सिस्टम जल्द होगा ठीक

भरतपुर में ड्रेनेज सिस्टम (drainage system) धीरे-धीरे दम तोड़ रहा था. शहर में बारिश से लगातार जलजमाव (Water logging) की स्थिति बनी हुई थी, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, ऐसे में वर्षों से बर्बाद शहर के ड्रेनेज सिस्टम को अब 275 करोड़ रुपए की लागत से ठीक कराया जाएगा.

भरतपुर. वर्षों से 'बीमार' भरतपुर शहर के ड्रेनेज सिस्टम (drainage system) का अब 275 करोड़ रुपए की लागत से 'उपचार' कराया जाएगा. नगर निगम भरतपुर ने इसके लिए पूरे शहर के ड्रेनेज सिस्टम का ड्रोन सर्वे करा लिया है. साथ ही पूरे प्रस्ताव की डीपीआर भी तैयार करा ली गई है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर इस प्रस्ताव को मूर्त रूप दिया जाएगा.

भरतपुर का ड्रेनेज सिस्टम जल्द होगा ठीक

यह है योजना

नगर निगम आयुक्त डॉ. राजेश गोयल ने बताया कि भरतपुर नगर निगम और यूआईटी क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक कराने के लिए योजना तैयार की गई है. इसके तहत पूरे शहर को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया जाएगा. पूरी योजना की करीब 275 करोड़ रुपए डीपीआर तैयार की गई है.

DPR ready to fix Bharatpur drainage system, भरतपुर ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने के लिए डीपीआर तैयार
भरतपुर का ड्रेनेज सिस्टम बेहाल

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप, कहा- सरकार ने न वेंटिलेटर्स का उपयोग किया और न टीकों का

गली गली का ड्रोन सर्वे कराया, लेवलिंग ली

डॉ. राजेश गोयल ने बताया कि योजना के तहत पूरे शहर की एक-एक गली का ड्रोन सर्वे कराया गया है. साथ ही शहर के सभी क्षेत्रों की लेवलिंग भी कराई गई है, ताकि पता चल सके किस जगह पर कितनी गहराई है और कितनी ऊंचाई.

DPR ready to fix Bharatpur drainage system, भरतपुर ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने के लिए डीपीआर तैयार
ड्रेनेज सिस्टम के लिए डीपीआर तैयार

चिकसाना बांध से करेंगे कनेक्ट

आयुक्त डॉ. राजेश गोयल ने बताया कि शहर के पूरे ड्रेनेज सिस्टम को चिकसाना बांध से कनेक्ट किया जाएगा. जिससे बरसात के मौसम में और आम दिनों में शहर का पूरा पानी चिकसाना बांध तक पहुंच सके. इससे शहर को जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगी.

DPR ready to fix Bharatpur drainage system, भरतपुर ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने के लिए डीपीआर तैयार
निकासी की कवायद

पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, मॉडिफाइड लॉकडाउन सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

गौरतलब है कि भरतपुर शहर की जल निकासी व्यवस्था वर्षों से अव्यवस्थित है. भौगोलिक परिस्थिति और शहर में जगह-जगह हो रहे अतिक्रमण के चलते बरसात के मौसम में और कई जगह पर वर्ष पर्याप्त पानी भरा रहता है. ऐसे में शहर वासियों को जलजमाव की समस्या से सामना करना पड़ता है. यदि नगर निगम की यह योजना साकार हो जाती है, तो शहरवासियों को वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.