ETV Bharat / city

डकैती मामले में बंद कैदी ने मथुरा के ज्वेलर से मांगे 10 लाख रुपये, सर्च ऑपरेशन में 3 मोबाइल और सिम कार्ड बरामद

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 7:44 PM IST

भरतपुर में सेंट्रल जेल सेवर से मथुरा के ज्वेलर को 10 लाख रुपये देने की धमकी दी गई. इस पर पुलिस ने जेल में गुरुवार को सर्च अभियान चलाया. इस दौरान डकैती के मामले में बंद एक बंदी से तीन मोबाइल और सिम बरामद हुए हैं.

भरतपुर लेटेस्ट न्यूज, राजस्थान लेटेस्ट न्यूज, bharatpur latest news,  rajasthan latest news,  सेंट्रल जेल सेवर भरतपुर, Central Jail Saver Bharatpur,  कैदी पंकज भारद्वाज , Prisoner Pankaj Bhardwaj, फिरौती की मांग, जेल में से फिरौती की मांग  उत्तर प्रदेश पुलिस
मथुरा के ज्वेलर से 10 लाख रुपए मांगे

भरतपुर. केंद्रीय कारागार सेवर में बंद मथुरा निवासी कैदी पंकज भारद्वाज ने जेल के अंदर से मथुरा के एक ज्वेलर को फोन कर उससे 10 लाख रुपये की मांग करते हुए धमकी दी है. ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस की सूचना पर सेंट्रल जेल के अधिकारी और भरतपुर पुलिस के अधिकारियों ने जेल में तलाशी अभियान शुरू किया. साथ ही धमकी देने वाले कैदी से तीन मोबाइल जब्त किए.

मथुरा के ज्वेलर से 10 लाख रुपए मांगे

जेल अधीक्षक अशोक वर्मा के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस ने भरतपुर पुलिस को सूचना दी थी कि सेंट्रल जेल सेवर में सजा काट रहे कैदी पंकज भारद्वाज ने मथुरा के एक ज्वेलर से 10 लाख रुपये की मांग की है. साथ ही उसको धमकी भी दी है. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जेल में कई घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पंकज से तीन मोबाइल और सिम जब्त किए. गुरुवार देर शाम तक करीब दो घंटे सर्च अभियान चलाया गया.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: अवैध बजरी का भंडारण करने वालों पर नकेल, भारी मात्रा में अवैध बजरी के साथ तीन गिरफ्तार

बता दें कि मथुरा के ज्वेलर से रुपए मांगने और उसको धमकी देने वाले कैदी पंकज भारद्वाज ने करीब सात साल पहले भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके में डकैती डाली थी. डकैती के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, तब से वह भरतपुर के केंद्रीय कारागार सेवर में बंद हैं.

Last Updated : Nov 6, 2020, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.