ETV Bharat / city

कानून का रखवाला ही तोड़ रहा था नियम, बिना मास्क घूम रहे अधिवक्ता समेत 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

author img

By

Published : Dec 14, 2020, 5:10 PM IST

भरतपुर में प्रशिक्षु आरपीएस पूनम चौहान ने बिना मास्क घूम रहे अधिवक्ता समेत 10 लोगों पर जुर्माना लगाया है. साथ ही यातायात नियमों का पालना नहीं करने पर कई गाड़ियां जब्त की और चालान काटे.

बिना मास्क घूम रहे लोगों पर कार्रवाई, Action on people walking without masks
बिना मास्क घूम रहे अधिवक्ता का कटा चालान

भरतपुर. कोविड-19 गाइडलाइन की पालना कराने के लिए जिला प्रशासन सख्ती से जिले भर में कार्रवाई कर रहा है. इसी के तहत सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रशिक्षु आरपीएस पूनम चौहान ने बिना मास्क घूम रहे अधिवक्ता समेत 10 लोगों पर जुर्माना लगाया. साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर कई गाड़ियां जब्त की और चालान काटे.

बिना मास्क घूम रहे अधिवक्ता का कटा चालान

प्रशिक्षु आरपीएस पूनम चौहान ने बताया कि सोमवार को शहर में बिना मास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसके तहत कलेक्ट्रेट के सामने बिना मास्क घूम रहे एक अधिवक्ता समेत करीब 10 लोगों पर 500-500 रुपए का जुर्माना लगाया गया.

प्रशिक्षु आरपीएस पूनम चौहान ने बताया कि इस दौरान कई वाहन चालक यातायात नियमों की पालना करते नहीं मिले. ऐसे में एक दर्जन वाहन चालकों का चालान काटा गया. वहीं नियम तोड़ने पर तीन गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई भी की गई.

पढे़ं- पाली में ब्रेक फेलः ड्राइवर ने स्पीड कम कर बस को चट्टान से टकराया, 70 यात्रियों की जान सुरक्षित

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को समय-समय पर जागरूक भी कर रहा है. वहीं कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन जुर्माने की कार्रवाई भी कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.