ETV Bharat / city

बहरोड़ : बदमाश की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 10:24 AM IST

Updated : Oct 28, 2021, 10:36 PM IST

प्रदेश में आपराधिक घटनाएंं रुकने का नाम नहीं ले रही है. अलवर के बहरोड़ में युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. जानें क्या है पूरा मामला...

Crime news, Alwar news update
बहरोड़ : बदमाश की गोली मारकर हत्या

अलवर. बहरोड़ के भगवाड़ी गांव में मनदीप नाम के युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या की सूचना मिलने के बाद बहरोड DSP मदन लाल रॉयल, थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश पुलिस जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. इस मामले में मृतक के पिता ने चार बदमाशों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.

बदमाश की गोली मारकर हत्या

मृतक था बदमाश

बहरोड डी.एस.पी (DSP) मदन लाल रॉयल ने बताया कि बहरोड़ के भगवाड़ी गांव मे श्मशान घाट में बने तिबारे में युवक की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंच जानकारी जुटाई है. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि मृतक मनदीप भगवाड़ी का रहने वाला है और वह बदमाश था. जो की अपने साथियों के साथ यहां आया था. मृतक मनदीप के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. नामजद आरोपी जयंत सिंह निवाशी भगवाड़ी, महेंद्र सिंह उर्फ टाईगर निवासी निम्भोर, अंकित निवाशी बीजोरावास और जितेंद्र सिंह भगवाड़ी का रहने वाला है. पुलिस ने चारों बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही चारों आरोपियों के खिलाफ बहरोड़ थाने अलग-अलग धाराओं में कई मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें. Bhilwara: BJP MLA गोपीचंद बोले- कांग्रेस सरकार बेदम, बस परिवारवाद को दे रही बढ़ावा

पुलिस टीम गठित

मृतक के शव को बहरोड़ मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही इस मामले में पुलिस टीम गठित कर दी है. वहीं मामले में चार लोग और शामिल होना बताया जा रहा है, जिसकी जांच की जा रही है.

नीमराणा क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर भिवाडी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी देर शाम को बहरोड नीमराणा पुलिस थाने पहुंचे, जहां पर उन्होंने पिछले एक सप्ताह में हुई फायरिंग और लूट की घटनाओं के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

पुलिस अधीक्षक ने कहा-जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी

मीडिया से बात करते हुए भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि भगवाड़ी में हुई युवक की हत्या में एक ही ग्रुप के बदमाशों में आपसी रंजिश के कारण फायरिंग की घटना हुई है. जिस पर आरोपियों की पहचान कर ली है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं दीपावली के त्योहार पर हरियाणा सीमा से लगती है. जिसको लेकर भी सुरक्षा अलग से व्यवस्था की गई है. वहीं एक सप्ताह में हुई तीन फायरिंग की वारदातों में जल्द ही पुलिस खुलासा करेगी.

Last Updated : Oct 28, 2021, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.