ETV Bharat / city

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 10:46 PM IST

अलवर में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, Youth commits suicide by hanging
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जुबली बास के चौराहे के पास एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस बात की सूचना घरवालों और आस-पास के पड़ोसियों की ओर से संबंधित थाने को दी गई. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पंखे से नीचे उतार कर अपने कब्जे में लिया.

अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां सोमवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है. शहर के कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक ईशराक ने बताया कि मृतक के पिता अशोक कुमार ने रिपोर्ट दी है कि मेरे पुत्र नितिन उम्र 21 साल निवासी स्कीम नंबर 2 जुबली बास का रहने वाला था, जो रात में घर पर कंप्यूटर पर कार्य करता था.

रोजाना की तरह रात को 11 बजे खाना खाकर अपने कमरे में सोया था और दूसरे दिन जब रविवार शाम उसने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो गेट खटखटाया. वहीं किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया अंदर से नहीं हुई तो आसपास के पड़ोसियों की ओर से मिलकर गेट को तोड़ा गया. जिसमें पता चला कि नितिन ने कमरे के अंदर पंखे से लटक कर फांसी का फंदा लगा लिया.

इस बात की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी गई. जिसको पड़ोसियों की मदद से अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके शव को रविवार देर रात अलवर की राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां सोमवार दोपहर बाद पंचनामा कार्रवाई कर युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की ओर से मौत के कारणों की जांच की जा रही है.

कुएं में गिरने से युवक की मौत

बारां जिले के अंता के समीप बम्बूलिया माताजी में कुएं में गिरने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक 2 दिनों से घर से लापता था. मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

बिजली करने में युवक की मौत

राजसमंद के देवगढ़ के नराणां ग्राम पंचायत क्षेत्र में रविवार देर रात को विद्युत डीपी चोरी करने के लिए पोल पर चढ़े अज्ञात युवक दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी सुबह विद्युत लाइन का फाल्ट ढूंढने के दौरान डीपी पर पहुंचे लाइन मैन को लगी. सूचना पर दिवेर थाना पुलिस और सहायक अभियंता मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने शव को देवगढ़ अस्पताल की मर्चरी में रखवाकर शव की पहचान करने में जुट गई है.

अनियंत्रित कार पहाड़ से टकराई

अनियंत्रित कार पहाड़ से टकराई, Uncontrolled car hit the mountain
अनियंत्रित कार पहाड़ से टकराई

धौलपुर के बसेड़ी में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 11 बी पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई. हादसे में एक महिला सहित दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल लोगों को एंबुलेंस से करौली अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तीनो की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.