ETV Bharat / city

जघन्य हत्याकांड का खुलासाः महिला ने प्रमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 8:29 PM IST

Heinous murder case in Alwar, अलवर में जघन्य हत्याकांड मामला
जघन्य हत्याकांड का खुलासा

अलवर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने जघन्य हत्याकांड मामले का 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया. जहां पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी और मृतक का बुआ का लड़का (प्रेमी) सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने नई बस्ती दिवाकरी में हुए जघन्य हत्याकांड का बुधवार को 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि इस सनसनीखेज मामले में मृतक की पत्नी और मृतक का बुआ का लड़का (प्रेमी) सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक के बुआ के लड़के का मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. दोनों आरोपी भाभी देवर के रिश्ते में है. जिन्होंने रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. आरोपियों की ओर से गला दबाकर हत्या की गई थी.

जघन्य हत्याकांड का खुलासा

सीओ सिटी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली की नई बस्ती दिवाकरी में एक युवक अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. वहीं हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और सीओ सिटी राजेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे. जहां एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया और जांच पड़ताल की.

इस पर टीम गठित करते हुए मामले की गहनता से छानबीन की तो पता चला मृतक संजय जाटव की पत्नी लक्ष्मी देवी का मर्तक के बुआ के लड़के रविंद्र जाटव के साथ जो रिश्ते में मृतक की पत्नी का देवर लगता है, पिछले कई वर्षों से अवैध संबंध थे. इस बात का पता मृतक संजय जाटव को भी था कुछ दिन पहले मृतक का एक्सीडेंट हो गया था और वह घर पर ही बेड पर रहता था.

पढ़ेंः जालोरः सांचौर में महेंद्र सिंह धोनी के समारोह में भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

इस पर मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी और सैला खुर्द नगर निवासी रविंद्र जाटव ने जब घर पर कोई नहीं था, घर के अंदर कमरे में मृतक संजय जाटव का स्वापी और चुन्नी से गला घोट कर हत्या कर दी. इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.