ETV Bharat / city

Jaisamand dam in Alwar: अलवर में बारिश से जयसमंद बांध में पहुंचा पानी, लोगों के खिले चेहरे

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 8:30 PM IST

अलवर में हुई बारिश से जयसमंद बांध में पानी पहुंचा है. बांध में (water reached at jaisamand dam after rain) पानी के आने से आसपास के लोगों में खुशी देखने को मिली. जयसमंद बांध में पानी आने से भूमिगत जल स्तर में बढ़ोतरी होगी.

Jaisamand dam in Alwar
अलवर में बारिश से जयसमंद बांध में पहुंचा पानी

अलवर. जिले में बारिश की वजह से सालों से सूखे पड़े जयसमंद बांध में पानी पहुंचा है. ऐसे में क्षेत्र में लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. जयसमंद बांध में पानी आने से भूमिगत जल स्तर में बढ़ोतरी होगी, साथ ही लोगों को पीने के लिए बेहतर पानी मिल (water reached at jaisamand dam after rain) सकेगा. जयसमंद बांध के निचले हिस्से में करीब 50 ट्यूबवेल खुदे हुए हैं, जिनका पानी शहर में सप्लाई किया जाता है.

रूपारेल नदी का पानी नटनी का बारा से जयसमंद बांध में आता है. तीन चौथाई पानी भरतपुर जाता है. वहीं एक चौथाई पानी अलवर में रहता है. जयसमंद बांध तक बनी नहर के रास्ते में अतिक्रमण होने के कारण बांध में पानी कम पहुंचता है. बीते साल सिंचाई विभाग की तरफ से नहर की सफाई करवाई गई थी. इस बार अभी तक करीब 220 mm बारिश हुई है. लंबे समय के बाद अलवर में बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से रूपारेल नदी में पानी आया है. अब ऐसे में जयसमंद बांध में भी पानी पहुंचा है.

अलवर में बारिश से जयसमंद बांध में पहुंचा पानी

पढ़ें. Water Crisis in Rajasthan: ज्यादातर बांधों का गला लगा सूखने, मानसून को लेकर बढ़ा इंतजार

जयसमंद बांध में पानी आने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. लोगों ने कहा कि जयसमंद बांध अलवर शहर के लिए लाइफ लाइन है, क्योंकि बांध में पानी के आने से क्षेत्र के जलस्तर में सुधार होता है. जयसमंद क्षेत्र के निचले हिस्से में जलदाय विभाग की तरफ से ट्यूबवेल खोदे गए हैं. उन ट्यूबवेल से पानी शहर में सप्लाई किया जाता है. ट्यूबवेल में पानी का स्तर कम हो रहा था. लेकिन अब जयसमंद बांध में पानी के आने से जल स्तर बढ़ेगा. ग्रामीणों ने बताया कि साल 2016 में जयसमंद बांध पूरा भर गया था. उसके बाद से हर साल बांध में थोड़ा पानी ही आता है. लेकिन इस बार मौसम विभाग ने सामान्य से ज्यादा बारिश होने की चेतावनी दी है. ऐसे में किसानों को बारिश से खासी उम्मीदें हैं. जयसमंद के अलावा मंगलसर, सिलीसेढ़ और बगेरी खुर्द सहित जिले के अन्य बांध में पानी की आवक हुई है.

बांध के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि जयसमंद बांध जब सूख जाता है तो ग्रामीण इसमें खेती करते हैं. बांध में पानी आने से किसान की फसल खराब हो जाती है. उसके बाद भी किसान खुश हैं, क्योंकि बांध के पानी से भूमी का जल स्तर बेहतर होता है, साथ ही किसान की फसल भी बेहतर होती है. सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी बांधों पर नजर रखी जा रही है.

अलवर में हो रही लगातार बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. छुट्टी होने के कारण अलवर जिले की सिलीसेढ़ झील पर पर्यटक बारिश और झरनों का आनंद लेते हुए नजर आए. ऐसे में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली. पर्यटकों ने सिलीसेढ़ झील पहुंचकर मौसम का आनंद लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.