ETV Bharat / city

राजस्थान भाजपा के नेता कमल की पंखुड़ी...एक साथ मिलकर लड़ेंगे तो जीतेंगे...मैं केंद्र की जिम्मेदारी से संतुष्ट हूंः भूपेंद्र यादव

author img

By

Published : Mar 19, 2022, 11:35 AM IST

Updated : Mar 19, 2022, 8:06 PM IST

अलवर दौरे पर केंद्रीय पर्यावरण श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव (union minister Bhupender Yadav Reaches Alwar) ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि जिस तरह से पंखुड़ियों से मिलकर कमल बनता है. उसी तरह से प्रदेश में सभी नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो भाजपा को जीत दिलाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने दी है, वे उससे संतुष्ट हैं.

union minister Bhupender Yadav Reaches Alwar
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पहुंचे अलवर

अलवर. केंद्रीय पर्यावरण श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव शनिवार को अलवर (union minister Bhupender Yadav Reaches Alwar) पहुंचे. उन्होंने अलवर के सरिस्का में वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की व ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. इस दौरान बातचीत में भूपेंद्र यादव ने कहा केंद्र सरकार ने उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है. उससे वे संतुष्ट हैं. राजस्थान में कमल का फूल चुनाव लड़ेगा. उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं को कमल के फूल की पत्ती बताया. उन्होंने कहा कि पत्तियों से मिलकर फूल बनता है.

चार राज्यों में मिली भाजपा को बड़ी जीत पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि देश की जनता ने विकास को वोट दिया है. देश में परिवारवाद जातिवाद की राजनीति को लोगों ने नकारा है. इसका उदाहरण हाल ही में 4 राज्यों के चुनाव में देखने को मिला है. एंटी इनकंबेंसी के चलते कांग्रेस को करारी हार मिली है तो उत्तराखंड व गोवा में भाजपा की सरकार होने के बाद भी लोगों ने बेहतर सुशासन और विकास के चलते भाजपा को वोट दिया है.

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पहुंचे अलवर

पढ़ें. राजस्थान में पेंशन का अब ऑटो अप्रूवल, जन आधार कार्ड लगाइए और ढाई मिनट में पेंशन मंजूर

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व को लोग पसंद कर रहे हैं और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा. जब से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी है तो भाजपा ने विपक्ष की भूमिका निभाई है. आम लोगों की समस्याओं को एक मंच देकर उनको उठाया है. भारतीय जनता पार्टी व उसके कार्यकर्ता हमेशा सक्रिय रहते हैं. एक सवाल के जवाब में भूपेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरह से पंखुड़ियों से मिलकर कमल बनता है उसी तरह से प्रदेश में सभी नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो भाजपा को जीत दिलाएंगे.

उन्होंने कहा कि 'मुझे जो जिम्मेदारी मिली है. मैं उससे संतुष्ट हूं. मेरा यह सौभाग्य है कि मैं राजस्थान से राज्यसभा में पहुंचा हूं'. भूपेंद्र यादव का अलवर से पुराना नाता रहा है. अलवर में उनकी दो बहन रहती हैं. अलवर यादव बाहुल्य क्षेत्र है. इसलिए बहरोड़ व आसपास क्षेत्र में उनका वर्चस्व है. उनका अलवर आने-जाने का सिलसिला रहता है.

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पहुंचे अलवर

पढ़ें. Congress Membership Campaign: 13 दिन में 45 लाख नए कांग्रेस सदस्य बनाने की चुनौती: सीएम के साथ मंत्री-विधायक उतरेंगे सड़कों पर

जल्द होगा इको सेंसेटिव जोन फाइनल
अलवर के सरिस्का क्षेत्र का इको सेंसेटिव जोन फाइनल नहीं हुआ है. हालांकि नोटिफिकेशन जारी हुए एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. नोटिफिकेशन जारी नहीं होने के कारण सरिस्का क्षेत्र टहला व थानागाजी के आसपास चलने वाली पत्थर व मार्बल की खान बंद हो रही हैं. जिसके चलते सरकार को लाखों का नुकसान हो रहा है तो लोग बेरोजगार हो रहे हैं. इन खानों में सैकड़ों श्रमिक काम करते हैं. जिनको रोजगार के लिए आने वाले दिनों में परेशान होना पड़ेगा. मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश स्तर पर यह मामला अभी लंबित है. जैसे ही इसकी फाइल केंद्र सरकार के पास पहुंचेगी. तुरंत इको सेंसेटिव जोन फाइनल करेंगे.

ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
मंत्री भूपेंद्र यादव ने सरिस्का में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व उसके बाद वन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इसमें राजस्थान के चीफ वाइल्ड लाइफ अधिकारी सहित सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने सरिस्का को बेहतर करने के लिए अधिकारियों से प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड, सरिस्का में बाघों की मॉनिटरिंग के लिए बेहतर उपकरण, स्टाफ की कमी को दूर करने सहित अन्य आवश्यक चीजों को पूरा किया जाएगा. साथ ही सरिस्का को राष्ट्रीय पार्क घोषित किया जाए इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं. सरिस्का में राष्ट्रीय पार्क गाइड लाइन के अनुसार संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है.

पढ़ें. BD Kalla on Congress G 23 leaders : असंतुष्ट कांग्रेसियों पर बोले बीडी कल्ला, गांधी परिवार पर सवाल उठाने वाले सत्ता के लिए छटपटा रहे

सरिस्का को मिलेगा नया रूप
भूपेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में इको टूरिज्म की नई गाइडलाइन जारी की है. सरिस्का इको टूरिज्म के लिए सबसे बेहतर विकल्प है. ऐसे में सिरस्का को आने वाले समय में नया रूप दिया जाएगा. सरिस्का एनसीआर का हिस्सा है. इसलिए सरिस्का को लेकर विस्तार से योजना बनाई गई है. वन विभाग व प्रदेश सरकार के स्तर से कुछ प्रस्ताव भेजे जाने हैं. वो प्रस्ताव मिलते ही सरिस्का में बड़े स्तर पर काम शुरू होगा. यहां टूरिस्ट बढ़ेगा साथ ही सरिस्का के आसपास अलवर जिले में मंदिर व अन्य पर्यटन स्थलों को भी बेहतर करने व आने-जाने की बेहतर सुविधा सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे. इसके लिए काम चिह्निंत कर लिए गए हैं.

मंत्री ने किए पांडुपोल हनुमान मंदिर के दर्शन
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अलवर के पांडुपोल हनुमान मंदिर में पूजा की व हनुमान जी के दर्शन किए. भूपेंद्र यादव ने कहा अलवर का पांडुपोल हनुमान मंदिर प्रदेश में ही नहीं पूरे देश विदेश में अपनी खास पहचान रखता है. अलवर का यह सौभाग्य है कि यह मंदिर अलवर में है. इस दौरान वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

भाजपा की जीत: भूपेंद्र यादव ने 4 राज्यों में मिली जीत को विकास के नाम पर किए गए वोट का नाम दिया. कहा की जनता ने विकास को वोट दिया है. उन्होंने मोदी सरकार की प्रशंसा की. कहा- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बेहतर काम कर रहा है. आगामी चुनाव में भी भाजपा की सरकार बनेगी.

पढ़ें-सरिस्का बचाओ : सिर्फ 0-1 KM के दायरे में खनन पर पाबंदी....उसके बाद पहाड़ खाओ या जंगल !

'कश्मीरी पंडितों की कहानी है फिल्म': द कश्मीर फाइल्स (Minister Yadav On The Kashmir Files) फिल्म को लेकर भी सवाल किए गए. इस पर भूपेंद्र यादव ने कहा ये फिल्म नहीं उन कश्मीरी पंडितों की जीवनी है, जिन्होंने प्रताड़ना झेली. यह उनके जीवन की सच्चाई है. साथ ही अपील की कि इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए.

इको टूरिज्म ही विकल्प: यादव ने कहा कि सरिस्का में इको टूरिज्म (eco tourism in Sariska) की खासी संभावनाएं हैं. सरिस्का देश में सबसे अलग है. ये और जगहों से बेहतर भी है. इसको और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीणों की कुछ समस्याएं हैं. वो अलवर उन्हीं मुद्दों के समाधान के लिए आए हैं. मंत्री ने कहा यहां मंत्री बनने के बाद उनका निरीक्षण पेंडिंग चल रहा था. वो आए हैं तो सरिस्का में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे साथ ही रिजर्व से जुड़े अधिकारियों से बातचीत करेंगे. इसमें सरिस्का को बेहतर करने और बाघों को सुरक्षित रखने जैसे जरूरी मुद्दों पर चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें- सरिस्का में खेत पर लगी फेंसिंग में फंसा बघेरा, गई जान...मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

ESIC मेडिकल कॉलेज: उन्होंने कहा कि इस साल से अलवर का ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज शुरू हो रहा है. स्टूडेंट्स का एडमिशन कॉलेज में हो चुका है. केवल विधिवत कॉलेज के शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज शुरू होने से अलवर के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधाएं मिलेंगी.

उन्होंने कहा कि अलवर औद्योगिक नगरी है. यहां आसपास के क्षेत्र में पत्थरों का काम होता है. ऐसे में लोगों को सिलिकोसिस जैसी कई गंभीर बीमारियां होती हैं. इन बीमारियों के इलाज के साथ ही अलवर के मेडिकल कॉलेज में super-speciality सेवाएं लोगों को मिल सकेंगी. मंत्री ने जानकारी दी कि- इस कॉलेज का काम चल रहा है. लगातार स्टाफ की भर्ती हो रही है.

Last Updated : Mar 19, 2022, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.