ETV Bharat / city

सरिस्का में बाघ का इलाज : टाइगर ST-6 को किया ट्रेंकुलाइज, इलाज के लिए देहरादून से आए डॉक्टर

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 6:48 PM IST

सरिस्का का टाइगर एसटी-6 (Sariska Tiger ST-6 ) पंजे और पीठ के घाव से परेशान है. बाघ बूढ़ा हो चुका है. ऐसे में उसके घाव भरने में वक्त लग रहा है. बाघ का इलाज करने देहरादून से भी डॉक्टर आए. डेढ़ साल से यह बाघ एंक्लोजर में है. इलाज (Tiger treatment in Sariska) के बाद उसे इंक्लोजर में छोड़ दिया गया है.

Tiger treatment in Sariska
सरिस्का में बाघ का इलाज

अलवर. डेढ़ साल से एंक्लोजर में बंद बाघ एसटी-6 को शनिवार को सरिस्का के डॉक्टरों व सरिस्का की टीम ने ट्रेंकुलाइज (Tiger ST-6 was tranquilized) करके उसका इलाज किया. उसके बाद वापस एंक्लोजर में छोड़ दिया गया है.

सरिस्का में बाघ एसटी-6 (Sariska Tiger ST-6 ) उम्र दराज हो चुका है. उसकी पीठ पर घाव है व आगे के पंजे पर भी घाव हो रहा है. डेढ़ साल से बाघ सरिस्का में बने एंक्लोजर में बंद है. सरिस्का प्रशासन की तरफ से आपको भोजन की व्यवस्था की जाती है. इसके अलावा उसकी मॉनिटरिंग के लिए भी वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी लगे हुए हैं.

बाघ के इलाज (Tiger ST 6 treatment in Sariska) के लिए एक टीम का गठन हुआ. नाहरगढ़ के पशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद माथुर, सरिस्का के डॉ डीडी मीणा , देहरादून के आए डॉ कोनली भारतीय, डॉ मनोज मीणा ने बाघ का इलाज किया. इस दौरान एनटीसीए से आए अभिषेक भटनागर, कल्पना व डीएफओ सुदर्शन शर्मा सहित अन्य वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें- रणथंभौर से लापता Tigers की श्योपुर में तलाश, 2 बाघिन और 4 शावकों को ढूंढ रहा वन विभाग

वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इलाज के बाद बाघ एसटी-6 को वापस एंक्लोजर में छोड़ दिया गया है, वो अभी ठीक है. लेकिन उम्र दराज होने के कारण उसको थोड़ी दिक्कत होती है. अभी पूंछ के पास घाव ठीक हो चुका है. लेकिन आगे के पंजे व पीठ पर घाव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.