ETV Bharat / city

अलवरः मंदिर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण ले उड़े चोर

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 11:51 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:42 PM IST

पूरे देश में जहां कोरोना के कहर से डर लोगों में डर का माहौल है. ऐसे में दूसरी ओर चोर बेखौफ घूमते नजर आ रहे है. वहीं अलवर में चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जहां मंदिर से चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात पार कर लिया.

चोरों ने मंदिर में किया चोरी, Thieves steal the temple
सोने-चांदी का सामान ले उड़े चोर

अलवर. जहां पूरा देश सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में है. ऐसे में सरकार और प्रशासन घर में अंदर रहने की नसीहत दे रहे हैं. वहीं चोर इसी का फायदा उठा रहे हैं और सूने पड़े मकानों और मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कीम नंबर 3 स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर से मंगलवार दोपहर में अज्ञात बदमाश मूर्ति से सोने-चांदी के जेवरात पार कर ले गए. चोर इतने शातिर थे कि पार्क के जाली के गेट तोड़कर अंदर आए. जिससे किसी को पता नहीं लगे और हजारों रुपए का सोने-चांदी का सामान और नकदी पार कर ले गए.

पढ़ेंः कोरोना कालः कुवैत में फंसे वागड़ के हजारों लोग, वतन लौटने के लिए पीएम मोदी से गुहार

मंदिर के पुजारी नारायण शर्मा ने बताया कि मंदिर के दो गेट है. मुख्य दरवाजा सड़क की ओर खुलता है. जबकि जाली वाला दूसरा गेट पार्क की ओर खुलता है. मंदिर के पार्क वाले गेट की जाली तोड़कर अज्ञात चोर दोपहर में मंदिर के अंदर घुसे और लड्डू गोपाल जी की मूर्ति के हाथ से 4 चांदी के कड़े, लक्ष्मी जी की मूर्ति से सोने की नथ, सहित एक अष्टधातु की छोटी विश्वकर्मा जी की मूर्ति पार कर ले गए. मंदिर के पार्क में असामाजिक तत्व दिन भर घूमते रहते हैं. जिसके चलते चोरी की घटना हुई है. चोरी की घटना की पुलिस में रिपोर्ट दी जाएगी.

Last Updated : May 24, 2020, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.