ETV Bharat / city

अलवर : गार्गी सम्मान समारोह में परेशान हुईं छात्राएं, मंत्री जी के इंतजार में घंटों धूप में बैठना पड़ा

author img

By

Published : Feb 8, 2020, 3:11 PM IST

अलवर में कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सरकार की तरफ से गार्गी पुरस्कार से नवाजा गया. अलवर में यह पुरस्कार लेने के लिए बच्चों को मंत्री जी का कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा. बच्चे गर्मी में धूप में परेशान होते नजर आए.

गार्गी सम्मान समारोह, rajasthan news, alwar latest news, अलवर ताजा हिंदी खबर
अलवर में आयोजित हुए 'गार्गी सम्मान समारोह' में गजब का नजारा...

अलवर. जिले की राजकीय प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय में गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित हुआ. इसमें बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले बेटियों को गार्गी पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम मंत्री टीकाराम जूली और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह थे. कार्यक्रम में आए सैकड़ों बच्चों को मंत्री जी का घंटों इंतजार करना पड़ा.

अलवर में आयोजित हुए 'गार्गी सम्मान समारोह' में गजब का नजारा...

कार्यक्रम की शुरूआत 11 बजे से होनी थी, लेकिन अचानक 24 घंटे पहले समय में बदलाव किया गया. इसके बाद दोपहर 1 समय निर्धारित हुआ, लेकिन मंत्री गण दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर स्कूल में पहुंचे. ऐसे में बच्चों और उनके परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- जयपुर में लोक अदालत का शुभारंभ, हजारों मुकदमों के निस्तारण की आस

10वीं की 2859 और 12वीं की 4421 छात्राएं हुईं सम्मानित...

बता दें, कि जिले भर में हुए कार्यक्रम में 7 हजार 280 बेटियों को गार्गी पुरस्कार दिया गया. इस कड़ी में अलवर शहर में 295 छात्राओं को द्वितीय किस्त दी गई. इसके अलावा 10वीं की 365 छात्राओं को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया. साथ ही 12वीं की कॉमर्स की 72, कला वर्ग की 191, साइंस की 322 छात्राओं को भी पुरस्कार दिए गए. कुल मिलाकर दसवीं की 2859 और बारहवीं की 4421 छात्रों को पुरस्कार दिया गया.

कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के आला अधिकारी और नेता गण मौजूद रहे. कार्यक्रम में हो रही देरी के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी, बच्चों और उनके परिजनों का मनोरंजन करते हुए भी नजर आए.

खुद जिला शिक्षा अधिकारी राकेश शर्मा ने तो मंच से एक गाना सुनाया. ऐसे में अलवर का यह सम्मान समारोह खासा चर्चा का विषय बना रहा. इस पूरे मामले पर शिक्षा विभाग के अधिकारी और मंत्री गण चुप्पी साधे हुए नजर आए.

Intro:अलवर
कक्षा 8, 10 व 12वी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सरकार की तरफ से गार्गी पुरस्कार से नवाजा गया। अलवर में यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए बच्चों को मंत्री जी का कई घंटो तक इंतजार करना पड़ा। बच्चे गर्मी में धूप में परेशान होते रहे। तो वही शिक्षा विभाग के अधिकारी व आयोजक अपने नंबर बड़वाने में लगे रहे।


Body:अलवर की राजकीय प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय में गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह का मुख्य कार्यक्रम हुआ। बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले बेटियों को गार्गी पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम मंत्री टीकाराम जूली व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह थे। कार्यक्रम में आए सैकड़ों बच्चों को मंत्री जी का घंटों इंतजार करना पड़ा। कार्यक्रम का शुरुआती समय 11 रखा गया। लेकिन अचानक 24 घंटे पहले समय में बदलाव किया गया। इसके बाद दोपहर 1 समय निर्धारित हुआ। लेकिन मंत्री गण दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर स्कूल में पहुंचे। ऐसे में बच्चों के उनके परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ा। जिलेभर में हुए कार्यक्रम में 7 हजार 280 बेटियों को गार्गी पुरस्कार दिया गया। अलवर शहर में 295 छात्राओं को द्वितीय किस्त दी गई। इसके अलावा दसवीं की 365 छात्राओं को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया। 12वीं की कॉमर्स की 72, कला वर्ग की 191, साइंस की 322 छात्राओं को भी पुरस्कार दिए गए। इस हिसाब से कुल मिलाकर दसवीं की 2859 व बारहवीं की 4421 छात्रों को पुरस्कार दिया गया।


Conclusion:कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के आला अधिकारी व नेता गण मौजूद रहे। कार्यक्रम में हो रही देरी के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी बच्चों व उनके परिजनों को समझाने व उनका मनोरंजन करते हुए भी नजर आए। खुद जिला शिक्षा अधिकारी राकेश शर्मा ने तो मंच से एक गाना सुनाया। ऐसे में अलवर का यह सम्मान समारोह खासा चर्चा का विषय बना रहा। तो वही बच्चों का सम्मान के साथ उनका अपमान होता हुआ भी दिखाई दिया। इस पूरे मामले पर शिक्षा विभाग के अधिकारी व मंत्री गण चुप्पी साधे हुए नजर आए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.