ETV Bharat / city

राम मंदिर निर्माण के लिए नींव में लगेगी भर्तृहरि धाम सहित पांच मंदिरों की मिट्टी...

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 9:44 PM IST

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के आधारशिला में पूरे देश भर के प्रमुख धार्मिक स्थलों की मिट्टी रखी जाएगी. इसके लिए अलवर से भर्तृहरि धाम सहित पांच मंदिरों की मिट्टी अयोध्या भेजी जाएगी. विश्व हिंदू परिषद की ओर से ये मिट्टी एकत्रित किया जा रहा है.

alwar news, अलवर न्यूज़, राम मंदिर के नींव में मिट्टी, soil of religious places of Alwar
राम मंदिर के आधारशिला में रखी जाएगी धार्मिक स्थलों की मिट्टी

अलवर. अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के नींव पूजन में न केवल राजस्थान बल्कि देशभर के धार्मिक स्थलों से मिट्टी एकत्र की जा रही है, जो 5 अगस्त तक अयोध्या पहुंचेगी. यह मिट्टी भव्य राम मंदिर के नींव में रखी जाएगी, जिसका पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

राम मंदिर के आधारशिला में रखी जाएगी धार्मिक स्थलों की मिट्टी

अलवर जिले से विश्व हिंदू परिषद की ओर से राम मंदिर की आधारशिला के लिए 5 धार्मिक स्थलों की मिट्टी भेजी जाएगी. इसमें सुभाष चौक स्थित अलवर भगवान जगन्नाथ जी महाराज, महल चौक स्थित सीताराम जी मंदिर, रामगढ़ के गोविंद देव जी मंदिर और जगन्नाथ मंदिर के अलावा देश भर में विख्यात जिले की सिद्ध तपोस्थली भर्तृहरि बाबा की मिट्टी अयोध्या भेजी जाएगी.

पढ़ें : SPECIAL: रामलला मंदिर की नींव में लगेगी मरुधरा की रज और जल

विश्व हिंदू परिषद अलवर के विभाग मंत्री प्रेम सिंह राजावत ने बताया कि जिले के पांच स्थलों से यह चरण राज एक-दो दिन में एकत्र कर ली जाएगी. उसके बाद इसे अयोध्या रवाना किया जाएगा. राजावत ने कहा कि यह मंदिर विशाल और भव्य बनेगा. इसी कामना के साथ यह धार्मिक स्थलों की मिट्टी अयोध्या भेजी जा रही है.

ये पढ़ें: इस युग में भी होसकती है त्रेता युग की कल्पना : राम मंदिर पर साध्वी ऋतंभरा

वहीं महल चौक स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के महंत पंडित देवेंद्र शर्मा ने बताया कि, यह सौभाग्य की बात है कि राम मंदिर के निर्माण के लिए नींव पूजन में जगन्नाथ भगवान की चरण रज भी रखी जाएगी. भगवान जगन्नाथ जी से यह प्रार्थना की गई है. भव्य राम मंदिर बनने का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से हो. साथ ही विहिप के जिला अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान भर से धार्मिक स्थलों की मिट्टी जयपुर में एकत्र की जाएगी. वहां से यह मिट्टी अयोध्या रवाना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.