ETV Bharat / city

Scuffle on Fast Tag sell : बदमाश ने दूसरे पक्ष के युवक पर ताना देशी कट्टा

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 4:03 PM IST

शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर फास्ट टैग लगाने को लेकर एक बदमाश ने दूसरे पक्ष के युवक पर देशी कट्टा तान दिया. मामले की सूचना लगते ही शाहजहांपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. आरोपी युवक से हथियार बरामद कर गिरफ्तार (Man arrested with country made pistol) कर लिया गया है.

Scuffle on Fast Tag sell
बदमाश ने दूसरे पक्ष के युवक पर ताना देशी कट्टा

बहरोड़. फास्ट टैग लगाने को लेकर शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. बात इतनी बढ़ गई कि फास्ट टैग लगाने का काम करने वाले एक युवक ने दूसरे पर देशी कट्टा तान दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युव​क और अवैध हथियार को कब्जे में ले लिया.

मामला दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शाहजहांपुर टोल प्लाजा का है. जहां वाहनों पर टैग (Fast tags on vehicle) लगाने का काम करने वाले दो पक्ष मौजूद थे. एक पक्ष ने फास्ट टैग लगाने की बात एक गाड़ी चालक से की. लेकिन दूसरे पक्ष के लोग बोले कि टैग हम लगाएंगे. आपस में कहासुनी के बाद मामला बिगड़ता चला गया और विक्रम सिंह नाम के युवक ने देशी कट्टा निकाल एक युवक पर तान दिया. कनपटी पर कट्टा लगा देख युवक के होश उड़ गए.

पढ़ें: Churu Crime News: देशभर में ठगी कर कमाए 2800 करोड़, 1 शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले की सूचना लगते ही शाहजहांपुर थाना प्रभारी मय जाप्ते मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को दबोच लिया. मौके से पुलिस ने अवैध हथियार बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया बदमाश झुंझुनूं का रहने वाला है. आर्म एक्ट सहित जान से मारने का प्रयास में मामला दर्ज किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.