ETV Bharat / city

Sariska Tiger Reserve: आज से शुरू हुई जंगल सफारी, सैलानियों का तिलक लगा किया गया स्वागत

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 8:54 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 10:17 AM IST

महीनों बाद वन्यप्रेमी, बाघों (Tiger) को दहाड़ते, विचरते देख पाएंगे. आज से एक बार फिर सरिस्का अभयारण्य (Sariska Tiger Reserve) खुल रहा है. 6 बजकर 30 मिनट पर पहली सफारी (Sariska Tiger Reserve Safari) ने प्रवेश किया. इनका स्वागत पूरी गर्मजोशी से किया गया. इस दौरान अभयारण के अफसर भी मौजूद रहे.

Sariska Tiger Reserve
आज से सुनाई देगी बाघों की दहाड़

अलवर: अलवर का सरिस्का (Sariska Reserve) शुक्रवार (1 अक्टूबर) से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. पहले दिन सुबह करीब 6 बजकर 30 मिनट पर पहली सफारी को प्रवेश दिया गया. तिलक लगाकर और माला पहना कर पर्यटकों का स्वागत किया गया. इस मौके पर सरिस्का (Sariska Tiger Reserve) के अधिकारी मौजूद रहे. सरकार की कोरोना गाइड लाइन (Corona Guideline)का पालन करते हुए लोग सफारी (Sariska Tiger Reserve Safari) का आनंद ले सकेंगे.

आज से शुरू हुई जंगल सफारी

पढ़ें- सरिस्का से खुशखबरी की उम्मीद : मेटिंग के लिये बाघिन ST-9 ने तीन बार क्रॉस किया जयपुर-अलवर रोड..वन विभाग रख रहा नजर

अब होंगे टाइगर के दीदार

महीने बाद 1 अक्टूबर से सरिस्का को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. पहले दिन सुबह से बड़ी संख्या में पर्यटकों का सरिस्का में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. विधि विधान से तिलक लगाकर व माला पहना कर पर्यटकों का स्वागत किया गया. इस दौरान सरिस्का के अधिकारियों ने कहा पहले की तुलना में इस सीजन में ज्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद है.

पर्यटकों के लिए जल्द ही नए रूट खोले जाएंगे. नए रूट पर काम चल रहा है. क्योंकि सरिस्का के एक बड़े हिस्से में सफारी की सुविधा नहीं है. उस क्षेत्र में सफारी की सुविधा होने से पर्यटकों को बाघों की साइटिंग (Tiger Sighting) हो सकेगी.

नए रूट का भी फायदा

बफर जोन (Buffer Zone) में शुरू हुए नए रूट का भी सरिस्का को फायदा मिल रहा है. आने वाला समय, सरिस्का (Sariska Tiger Reserve) के लिए बेहतर है. 6 माह तक सरिस्का को कई नई सौगात मिलेंगी. कई बड़ी एनजीओ से सरिस्का (Sariska Tiger Reserve) में विकास कार्य कराने को लेकर बात चल रही है. साथ ही सरकार के स्तर पर भी कई जरूरी बिंदुओं पर काम चल रहा है.

सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ रहा है, इसलिए पर्यटकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. यहां आने वाले पर्यटकों को बाघों की साइटिंग (Tiger Sighting)हो रही है. ऐसे में पर्यटक खासे खुश हैं.

ये भी पढ़ें- अब बाघों का स्ट्रेस दूर करेंगे वन अधिकारी, जानें पूरा मामला

रोमांचित पर्यटक

सुबह के समय सफारी के लिए सरिस्का (Sariska Tiger Reserve) में पहुंचे पर्यटक खासे खुश नजर आए. दिल्ली से सरिस्का पहुंचे पर्यटकों ने कहा कि उनको खुशी है कि वो पहले दिन सरिस्का में घूमने के लिए पहुंचे हैं. दो साल घरों में रहे. कोरोना के चलते कहीं आना जाना नहीं हुआ.

जैसे ही उनको सरिस्का का पता चला घूमने के लिए यहां पहुंचे हैं. यहां का मौसम व जंगल खासा खूबसूरत है. सुबह 5 बजे से ही पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. बड़ी संख्या में लोगों ने सफारी (Safari) बुक की. दिल्ली के अलावा गुड़गांव व मुंबई सहित कई शहरों से घूमने के लिए पर्यटक सरिस्का (Sariska Tiger Reserve) पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Oct 1, 2021, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.