ETV Bharat / city

अलवर भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक : पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का फैसला

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 3:29 PM IST

राजस्थान के बाद अलवर में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक (Alwar BJP District Working Committee meeting) हुई. बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, अलवर जिले में बढ़ते हुए क्राइम के ग्राफ, पानी की समस्या, टूटी हुई सड़कों सहिय अन्य मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरने व पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर चर्चा की गई.

Alwar BJP District Working Committee meeting
अलवर भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक

अलवर. अलवर भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक (Alwar BJP District Working Committee meeting) में पार्टी के नेताओं ने कहा कि आगामी दिनों में भाजपा की जन आक्रोश रैली की तरह प्रदेश स्तर के कार्यक्रम में अलवर से हजारों लोग शामिल होंगे. राजस्थान में गहलोत सरकार के 3 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में अलवर में चुनावी सरगर्मियां नजर आने लगी हैं.

भाजपा कांग्रेस को घेरने में लगी है. तो कांग्रेस विकास कार्यों का दावा करते हुए बेहतर काम करने की बात कह रही है. इन सबके बीच अलवर में नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ है. बीते दिनों प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अलवर आईं. इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बानसूर पहुंचे. इसके अलावा अन्य कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के आने का सिलसिला भी अलवर में बना हुआ है.

आए दिन राजनीतिक कार्यक्रम हो रहे हैं. जिनमें भीड़ जुट रही है. दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए जनता की हितैषी बन रही हैं. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद अलवर में शुक्रवार को जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. इसमें भाजपा के सांसद विधायक पूर्व विधायक व सभी वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर प्रदेश सरकार को घेरने की योजना तैयार की गई व अलवर की समस्याओं को लेकर जनता के बीच जाने का फैसला लिया गया.

पढ़ें- Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan Rajasthan: खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कार्रवाई, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 600 किलो लालमिर्च जब्त

भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय नरूका (Sanjay Naruka Alwar BJP District President ) ने कहा कि अलवर के हालात खराब हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा अलवर में अपराध की घटनाएं (incidents of crime in alwar ) हो रही है. जिले की सड़कें टूटी हुई हैं. जगह-जगह हालात खराब है. फिर भी प्रदेश सरकार टोल वसूल रही है. ऐसे में भाजपा ने बूथ स्तर तक भाजपा को मजबूत करने बूथ स्तर तक जनता के बीच जाकर प्रदेश सरकार की खामियों को गिराने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बेहतर काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जन आक्रोश रैली की तरह प्रदेश स्तरीय एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन भाजपा करेगी. इसमें अलवर से 10 से 15 हजार लोग शामिल होंगे. प्रदेश सरकार को घेरने के साथ ही प्रदेश सरकार की नाकामी अभी कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी मोर्चों पर विफल हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.