ETV Bharat / city

Upset Congress MLA Letter: सीएम गहलोत को लिखा खत हुआ वायरल, तिजारा विधायक संदीप यादव ने कहा- नहीं मिला हमें सम्मान

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 11:37 AM IST

पत्र में विधायक संदीप यादव ने अपनी वफादारी (Upset Congress MLA Letter) को मुद्दा बनाया है. उनके मुताबिक बसपा से कांग्रेस में आए (BSP MLAs Turned Congressmen) विधायकों को वो सम्मान नहीं मिल रहा जिसकी अपेक्षा उन्होंने की थी. 6 में से 2 विधायकों को पद न मिलने को भी अफसोसनाक बताया है. ये लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Upset Congress MLA Letter
सीएम गहलोत को लिखा खत हुआ वायरल

अलवर. राज्यसभा चुनाव से पहले बसपा से कांग्रेस में आए विधायक एक के बाद एक बयान बाजी कर (BSP MLAs Turned Congressmen) रहे हैं. अभी तक 4 कांग्रेस के बाड़ेबंदी शिविर में नहीं पहुंचे हैं. कोई मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रहा है तो कोई मांगें पूरी नहीं होने की बात कह रहा है, इन सबके बीच तिजारा विधायक संदीप यादव ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपना दुख बयां (Upset Congress MLA Letter) किया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि एक तरफ कांग्रेस के नेता पार्टी को छोड़ रहे हैं लेकिन बसपा के विधायक साथ खड़े हैं फिर भी सरकार में उनको पूरा सम्मान नहीं मिल रहा है. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए दो विधायकों को कोई पद नहीं दिया गया है. नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है कि विधायक अपने काम के लिए चक्कर लगाते रहते हैं और अधिकारी उनका सम्मान नहीं करते हैं.

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए सभी 6 विधायक बीते दिनों तिजारा विधायक संदीप यादव के घर जुटे. इस दौरान राज्यसभा चुनाव से पहले आगे की रणनीति बनाई गई. इसके बाद ही प्रदेश सरकार के खिलाफ बयानबाजी का दौर चल निकला है. इसे प्रेशर पॉलिटिक्स भी कहा जा सकता है. विधायक राज्यसभा चुनाव से पहले सरकार पर दबाव बनाकर अपना काम निकलवाना चाहते हैं. इस सबके बीच तिजारा विधायक का सीएम के नाम खत सोशल मीडिया पर वायरल (MLA Sandeep Yadav Letter To CM) हो रहा है.

Yadav letter To CM Gehlot
विधायक का सीएम गहलोत को खत

आलाकमान पर आरोप: इस चिट्ठी में आलाकमान को लपेटा गया है. लिखा है कि सम्मान उनका है जो पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं. आलाकमान उनकी बातें सुन रहा है. लेकिन बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों को कोई सम्मान नहीं दिया (BSP turncoats On Congress) गया. आलाकमान उनके सम्मान में दो बोल भी नहीं बोलता. जोर देकर लिखा है हमारी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है, ऐसे में हमारा भविष्य भी खतरे में नजर आ रहा है.

पढ़ें-Unhappy Guda On Congress: मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा बोले- सीएम गहलोत बोलते ज्यादा हैं...माकन ने की वादाखिलाफी

पूछा सवाल: खत के जरिए सवाल भी दागे गए हैं. सवाल पूछा है कि आखिर क्यों नया व्यक्ति आपकी पार्टी से जुड़े? वो भी तब जब प्रदेश के मुख्यमंत्री लोगों से मिलकर उनसे सीधा संवाद कर रहे हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों की समस्या सुनने का उनके पास समय नहीं (BSP turncoats On Congress) है. जबकि हम 5 लाख की आबादी का नेतृत्व करते हैं. सरकार हमारे साथ भेदभाव कर रही है. पत्र में विधायक ने भिवाड़ी में अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं भी मुख्यमंत्री के सामने रखी है. लिखा है कि सड़क, नाली, टोल सहित कई ऐसे मुद्दे हैं जो कई बार सरकार के मंत्रियों के सामने रखे गए लेकिन उनका आज तक कोई समाधान नहीं हुआ. विधायक ने सरकारी महकमें में काम करने वाले अपने क्षेत्र के लोगों के ट्रांसफर को भी बड़े मुद्दे की तरह प्रोजेक्ट किया है.

Yadav letter To CM Gehlot
विधायक का सीएम गहलोत को खत

जिन्हें पद मिला वो भी खास नहीं: संदीप यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में बसपा से कांग्रेस (Yadav letter To CM Gehlot went Viral) में शामिल हुए विधायकों को पूरा सम्मान नहीं मिला. जिन लोगों को मंत्री पद दिया गया या मंत्री का दर्जा मिला है उन लोगों को भी प्रोटोकोल बेहतर नहीं दिए गए. दो विधायक ऐसे हैं, जिनको अभी तक कोई पद नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि वो सभी विधायकों के अभिभावक हैं इसलिए वो अपनी समस्या अपने अभिभावक के सामने रख रहे हैं.

बजट की तारीफ: यादव ने लिखा है कि अब उन लोगों को अपना भविष्य खतरे में नजर आने लगा है. उनके सभी साथी असमंजस में हैं. उन्हें डर है कि आलाकमान की तरफ से कोई नया नियम न जारी हो जाए. खत में उन्होंने गुजारिश की है उनकी भी सुनी जाए. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार के बजट की सराहना करते हुए एक डिमांड रखी है. कहा है- अब उस बजट को धरातल पर लागू करने का समय आ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.