ETV Bharat / city

अलवरः ट्रेनों के संचालन के लिए प्रदेश सरकार ने रेलवे को दिए 7 लाख रुपए

author img

By

Published : May 15, 2020, 1:20 PM IST

alwar news, Rajasthan government, Rajasthan railway
प्रदेश सरकार रेलवे को दिया 7 लाख रुपए

प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन की मदद से उनके घर पहुंचाया जा रहा है. इस दौरान ट्रेन में 1440 प्रवासी श्रमिकों को भेजा जा रहा है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के लिए एक ट्रेन रवाना होगी. वहीं प्रदेश सरकार ट्रेन संचालन के लिए रेलवे को 7 लाख रुपए दी है.

अलवर. प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन की मदद से उनके घर पहुंचाया जा रहा है. गुरुवार को 2 ट्रेनें बिहार के लिए रवाना की गई हैं. वहीं शुक्रवार को एक ट्रेन उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के लिए रवाना की जाएगी. इस दौरान एक ट्रेन में 1440 प्रवासी श्रमिकों को भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- क्वॉरेंटाइन प्रबंधन समिति में जनप्रतिनिधियों के अपमान का आरोप, राजेंद्र राठौड़ ने सीएम को लिखा पत्र

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के लिए खर्चा वहन करने की बात कही थी. जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रमिकों को घर पहुंचाने के आदेश दिए हैं. साथ ही श्रमिकों का किराया खुद वहन करने की बात कही है. इसके तहत लगातार अलवर जिले से बसों के माध्यम से श्रमिकों को विभिन्न राज्यों के शहरों में पहुचाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को दो ट्रेनें बिहार के लिए रवाना की गई है. ट्रेन के लिए सरकार की तरफ से 7 लाख रुपए रेलवे में जमा किए गए हैं.

अलवर प्रशासन की तरफ से 10 ट्रेनों की डिमांड भेजी गई थी, लेकिन अभी 7 ट्रेनों की अनुमति मिली है. वहीं अधिकारियों ने कहा कि 16 मई शाम 5 बजे उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, 17 मई को बिहार के छपरा और यूपी के गाजीपुर के लिए ट्रेन चलाई जाएगी. 18 मई को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के लिए ट्रेन चलाई जाएगी. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के लिए ट्रेन चलाने की अनुमति मिली है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम रामचरण शर्मा ने बताया की ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिल चुकी है. 18 मई तक ट्रेन चलाने का चार्ट तैयार हो चुका है. जिन श्रमिकों ने ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था. केवल उन श्रमिकों को ट्रेन के माध्यम से घर भेजा जाएगा. प्रशासन की तरफ से अन्य लोगों के स्टेशन पहुंचने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणा से किसानों को ही घोर निराशा: रामपाल जाट

वहीं प्रशासन के अधिकारी स्टेशन के बाहर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की लिस्ट लेकर खड़े होते हैं. उसके बाद प्रत्येक डिब्बे के हिसाब से श्रमिकों को ट्रेन में बैठाया जाता है. एक सीट पर एक यात्री को बैठने की अनुमति दी गई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करने के अलावा स्टेशन पर श्रमिक को सैनिटाइज भी किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.