ETV Bharat / city

अलवर: बहरोड़ में अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री पर छापा

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 7:55 PM IST

Raid on mini factory  making illegal liquor in Behror  Raid on illegal liquor factory  बहरोड़ न्यूज  अलवर न्यूज  अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री  शराब की मिनी फैक्ट्री पर छापा  crime in alwar
शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री पर छापा

अलवर के बहरोड़ में मांढन पुलिस ने अवैध शराब बनाने के मिनी फैक्ट्री पर छापा मारा है. साथ ही शराब बनाने के लिए उपयोग में आने वाली मशीन, रैपर और ढक्कन सहित अन्य उपकरण जब्त किए हैं.

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ के मांढन पुलिस ने अवैध शराब बनाने के मिनी प्लांट पर छापा मारकर अलग-अलग ब्रांड की शराब जब्त की है. साथ ही शराब बनाने के लिए उपयोग में आने वाली मशीन, रैपर और ढक्कन सहित अन्य उपकरण जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है.

मांढन थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया, बुधवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की मांढन के खुंदरोठ गांव के बाहर यशपाल सिंह पुत्र सुरेश कुमार का मकान है, जिसमें राजस्थान की शराब को महंगी शराब बनाकर बेचते हैं. इस पर बुधवार दोपहर को मय जाब्ते दबिश दी गई. इस पर मौके से भारी मात्रा में रैपर, ढक्कन, शराब की बोतलें और मशीन सहित अन्य सामान बरामद कर जब्त कर लिया है. साथ ही नामजद रिपोर्ट दर्जकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.

शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री पर छापा

यह भी पढ़ें: पिता की वजह से बेटे को हो गया 1.70 लाख का नुकसान, जानिए पूरा मामला

बता दें, हाईवे पर क्षेत्र का आधे से ज्यादा हिस्सा लगता है, जिसके चलते यहां महंगी शराब अधिक बिकती है. इसके चलते यहां शराब का अवैध और नकली शराब बनाने का कारोबार बढ़ रहा है. पिछले दो साल पहले भी बहरोड़ के बर्डोद गांव में नकली शराब बनाने की सूचना पर आबकारी पुलिस ने कार्रवाई की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.