ETV Bharat / city

अलवरः भिवाड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश सतवीर

author img

By

Published : Dec 21, 2019, 9:28 PM IST

अलवर में बदमाश सतवीर उर्फ गधा को ट्रैफिक पुलिस ने ध्वनी प्रदूषण के मामलें में गिरफ्तार कर लिया. दरसल भिवाड़ी ट्रैफिक पुलिस समतल मोड़ पर वाहनों की जांच कर रही थी. तभी सतवीर ध्वनी प्रदूषण करते हुए अपनी बाइक से आया. पुलिस के रोकने पर वह हाथापाई करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

अलवर में ध्वनी प्रदूषण में एक गिरफ्तार,  One arrested for noise pollution in Alwar,  अलवर की खबर
ध्वनी प्रदूषण के मामले बदमाश गिरफ्तार

भिवाड़ी (अलवर). जिलें में शनिवार को एक बदमाश ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है. दरसल भिवाड़ी ट्रैफिक पुलिस समतल मोड़ पर वाहनों की जांच कर रही थी. तभी एक बुलेट मोटरसाइकिल ध्वनी प्रदूषण करती हुई निकली.

ध्वनी प्रदूषण के मामले में बदमाश गिरफ्तार

पुलिसकर्मी ने जब बाइक को रुकवाया तो बाइक सवार सतवीर उर्फ गधा पुलिस से भिवाड़ी का डॉन होने का हवाला देने लगा. इसके बाद वह पुलिसकर्मी से उलझ गया और धक्का मुक्की करने लगा. जब पुलिस कर्मी ने उसकी बाइक को नही छोड़ा तो वो बाइक से भागने की कोशिश करने लगा. जिससे पुलिसकर्मी के मामूली चोट भी आई. जब पुलिस कर्मियों ने सतवीर को पकड़ने की कोशिश की तो वह बाइक को छोड़कर भाग गया और करीब आधे घंटे के बाद दुबारा अपने साथियों के साथ आया. अपने साथियों के साथ वह फिर से पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगा और भाग गया.

पढ़ेंः अलवरः कबाड़ की आड़ में बना रहे थे नकली सरसों का तेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश

हालांकि भिवाड़ी पुलिस ने उसे मनसा चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया. ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल मोहन की तरफ से भिवाड़ी फूलबाग थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. बता दें कि भिवाड़ी गांव निवासी सतवीर उर्फ गधा के ऊपर पुलिस थाने में काफी मामले दर्ज है और कई बार वो जेल की हवा भी खा चुका है.

Intro:भिवाडी में आज एक बदमाश ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है। दरसल भिवाडी ट्रैफिक पुलिस समतल मोड़ पर वाहनों की जांच कर रही थी तभी एक बुलेट मोटरसाइकिल पटाखे फोड़ती हुई निकली । Body:पुलिसकर्मी ने जब बाइक को रुकवाया तो बाइक सवार सतवीर उर्फ गधा पुलिस से भिवाडी का डॉन होने का हवाला देने लगा और पुलिसकर्मी से उलझ कर धक्का मुक्की करने लगा। जब पुलिस कर्मी ने उसकी बाइक को नही छोड़ा तो वो तेज बाइक को लेकर भागने की कोशिश करने लगा जिससे पुलिसकर्मी के मामूली चोट आई। वही बदमास सतवीर बाइक को छोड़कर भाग गया और करीब आधे घंटे के बाद दुबारा अपने साथियों के साथ आकर पुलिस से धक्का मुक्की करके भाग गया। हालांकि भिवाडी पुलिस ने उसे मनसा चोक के पास से गिरफ्तार कर लिया। वही ट्रैफिक हेडकोंस्टेबल मोहन की तरफ से भिवाडी फूलबाग थाने में मामला दर्ज करवाया है। Conclusion:आपको बता दे कि भिवाडी गांव निवासी सतवीर उर्फ गधा के ऊपर काफी मामले दर्ज है और कई बार वो जेल की हवा भी खा चुका है।

बाइट: मोहन ट्रैफिक हेडकोंस्टेबल।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.